सद्भावना मंच का आयोजन : गुरु पूर्णिमा पर पंधाना रोड एवं इंदौर रोड पर श्रद्धालुओं के लिए होगा आयोजन
खंडवा। नगर में स्थित दादाजी धूनी वाला धाम पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के लिए सद्भावना मंच द्वारा 10 जुलाई को पंधाना रोड छोटी आबना नदी के समीप एवं इंदौर रोड किशोर कुमार समाधि के समीप विशेष प्रसादी वितरण का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि मंच संस्थापक प्रमोद जैन के नेतृत्व में सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा छोटी आबना नदी के समीप प्रसादी के रूप में ब्रेड पकोड़े एवं विभिन्न तरह के भजियों का वितरण किया जाएगा। वही इंदौर रोड स्थित किशोर कुमार समाधि के समीप बाहर से आने वाले भक्तजनों के लिए चाय, कॉफी एवं बिस्किट की व्यवस्था रहेगी। सद्भावना मंच के समस्त सदस्यों सदस्यों श्रीदादाजी के भक्तगणों से आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई है।