अमरनाथ यात्रा पर पांच सदस्यीय दल पिपरिया से रवाना हुआ
पिपरिया । ग्राम पंचायत रानी पिपरिया और पिपरिया के संयुक्त तत्वावधान में आज़ दिनांक 18 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को पवित्र भावना से ओत-प्रोत बर्फानी बाबा भगवान श्री भोलेनाथ की अमरनाथ यात्रा पर पांच सदस्यीय दल पंडित जी श्री भार्गव जी के सान्निध्य में रवाना हुआ। सर्व श्री मनोज कुमार जी झा, श्री बद्री प्रसाद जी कुशवाहा पूर्व सरपंच रानी पिपरिया, श्री दिलीप कुशवाहा, श्री मोन्टीभैया , प्रवीण जी कुशवाहा जी को उनके घर से रेलवे स्टेशन पिपरिया तक हमारे जनप्रतिनिधि, जननायक, प्रकृति प्रेमी ठाकुर श्री चंदन सिंह जी पुर्विया , के. पी. सायलवार,धनराज सिंह कुशवाहा आदि मित्रों द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उनका मंगल तिलक कर पुष्प माला से स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर विदाई दी गई, साथ ही उनकी यह यात्रा सुखद, मंगलमयी और कुशलता पूर्वक संपन्न हो ऐंसी शुभकामनाएं इस आशा और विश्वास से भगवान श्री सदाशिव अमरनाथ बाबा से कामना करते हुए कि हे संभू नाथ भक्तों पर कृपा बनाए रखें,उन्हें श्रीधाम सुपरफास्ट ट्रेन से विदा किया गया।