बजरंग दल सेवा सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया
इटारसी। बजरंग दल सेवा सप्ताह 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चल रहे सेवा प्रकल्प के निमित्त बजरंग दल जी प्रखंड समिति इटारसी द्वारा स्थानीय प्रकाश उद्यान न्यास कॉलोनी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथि विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री चेतन सिंह राजपूत के साथ मिलकर सिंदूर, पीपल,आम,बादाम आदि फलदार एवं पर्यावरण को देखते हुए ऑक्सीजन युक्त पौधों को लगाकर इनके संवर्धन का संकल्प लिया और पर्यावरण का महत्व बताया। इसके पहले धरती माता एवं वृक्षों की पूजा अर्चना की गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला धर्म प्रसार प्रमुख जयपाल सिंह राजपूत,नगर कार्यकारी अध्यक्ष महेश वालेचनी,नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,संदीप चौरे,विकास कटारे,राज श्रीवास,अनमोल श्रीवास,प्रद्युम्न चंसौरिया आदि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
जारीकर्ता
अनुरुद्ध चंसौरिया
नगर उपाध्यक्ष
विश्व हिंदू परिषद इटारसी
जिला नर्मदापुरम