अधिवक्ता राजेश सकतपुरिया सेंट्रल नोटरी नियुक्त: बार एसोसिएशन ने दी बधाई
इटारसी। कस्तूरबा नगर निवासी श्री राजेश सकतपुरिया जिन्हें विगत 30 वर्षों से अधिक का अधिवक्ता कार्य का अनुभव है, उनको भारत सरकार के द्वारा इटारसी शहर के लिए सेंट्रल नोटरी नियुक्त किया गया है। मध्य प्रदेश शासन एवं भारत सरकार के सभी विभागों में दस्तावेजों के नोटरी करण के लिए राजेश सकतपुरिया को आगामी 5 वर्षों के लिए अधिकृत किया गया है। राजेश सकतपुरिया की सेंट्रल नोटरी में नियुक्ति पर वार एशोसिएशन के अध्यक्ष रमेश राजपूत,सचिव पारस जैन, कोषाध्यक्ष राजेश चौरे सहित जयप्रकाश शुक्ला अवधेश चौधरी मनीष चौरे सतीश चौहान आदि अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।
Tags:
समाचार