आजादी की जयंती पर विराट काव्य महोत्सव एंव सम्मान समारोह सम्पन्न
शाम तक कवियों ने बांधा समां, श्रोता हुए भाव विभोर
नर्मदपुरम। चन्द्रशेखर आजाद जयंती के अवसर पर विराट काव्य महोत्सव का आयोजन नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा आचार्य पं. सोमेश परसाई के मुख्य आतिथ्य व वरिष्ठ साहित्यकार नित्य गोपाल कटारे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों के रूप में नर्मदा पुरम नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव शंकर बटोही नपा सभापति, पार्षद श्रीमती निर्मला राय,की गरिमामय उपस्थिति रही। सर्वप्रथम माता सरस्वती जी का पूजन कर दीप प्रज्जवलित कर आयोजन का शुभारंभ किया गया।
नर्मदा आव्हान सेवा समिति के संस्थापक एवं आयोजन प्रमुख केप्टिन किशोर करैया तथा हंस राय ने सभी मंचासीन अतिथियों का शाल श्रीफल एवं पुष्पहार द्वारा अभिनंदन किया। तत्पश्चात स्वागत भाषण में कैप्टन किशोर करैया ने संस्था की उपलब्धियों तथा उद्देश्य से परिचित कराया।
इस अवसर मुख्य अतिथि आचार्य पं. सोमेश परसाई ने कहां की चिंता चिता की ओर ले जाती है।जबकि चिंतन ईश्वर की ओर ले जाता है। तथा कवि चिंतन करते हुए धरा पर ईश्वरीय शक्तियों से हमारा साक्षात्कार कराते हैं,अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। महोत्सव के प्रथम सत्र का मंच संचालन कवि अमित बिल्लौरे ने किया।
छिंदवाड़ा से आये मनीष तारण की सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन प्रारंभ होकर कवि सम्मेलन देर शाम तक जारी रहा। देश के विभिन्न अंचलों से आए 45 से अधिक कवियों ने अपनी कविता,गीत, गजल,ओज,हास्य, व्यंग्य की रचनाओं से भाव विभोर कर दिया। आंमत्रित कवियों ने देर शाम तक श्रोताओं को खूब गुदगुदाय एवं लोट पोट करते हुए समां बंधा।
काव्य पाठ उपरांत सभी कवियों का अतिथियों की उपस्थिति में समिति व्दारा साहित्य गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र का संचालन जयकृष्ण चांडक, तथा डॉक्टर मनीष तारण ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार प्रर्दशन रेखा कापसे ने किया।