सेवा भारती नगर इकाई युवाम ने नशा मुक्ति जन-जागरूकता हेतु चर्चात्मक बैठक का आयोजन किया
इटारसी// सेवा भारती, मध्य भारत प्रांत के युवा आयाम-युवाम सेवा भारती नगर इकाई, इटारसी, जिला-नर्मदा पुरम के द्वारा संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर संगठन के बैनर तले नशा मुक्ति अभियान, इस व्यसन की रोकथाम, जन-जागरूकता कार्यक्रम के विषय को लेकर एक महत्वपूर्ण चर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया । सेवा भारती, मध्य भारत प्रांत के युवा आयाम-युवाम सेवा भारती, नगर इकाई, इटारसी, जिला-नर्मदा पुरम के द्वारा संगठन के शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर संगठन के बैनर तले, युवाम सेवा भारती के प्रांत संयोजक आदरणीय भाईसाहब श्री संकल्प दीक्षित जी की मुख्य उपस्थिति में वर्तमान समय में देश की भावी नौजवान युवा पीढ़ी में तेजी से फैल रहे, बढ़ रहे नशा रूपी व्यसन की जन-जागरूकता के विभिन्न माध्यमों से रोकथाम, इस नशा मुक्ति अभियान के विषय को लेकर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण चर्चात्मक बैठक का आयोजन युवाम सेवा भारती के जिला संयोजक श्री आशीष भदोरिया जी ( मासाब ) के निवास-ब्राइट एकेडमी, शासकीय एम.जी.एम. महाविद्यालय के पास आयोजित हुई। बैठक में इस नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा, विमर्श हुआ।
इस नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत आयोजित होनें वाले कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन व नुक्कड़ नाटक के प्रभारी श्री रंजीत परदेशी, विद्यालय एवं महाविद्यालय शैक्षिक संस्थान संगोष्ठी के प्रभारी श्री तुषार कोठारी, श्री विनोद कुशवाहा एवं श्री मयूर मालवीय को सर्वसम्मत्ति से बनाया गया, यह महत्वपूर्ण प्रभार सौंपें गए।
इस बैठक में मुख्य रूप से युवाम सेवा भारती के प्रांत संयोजक आदरणीय भाई साहब श्री संकल्प दीक्षित जी, जिला संयोजक श्री आशीष भदोरिया, नगर संयोजक श्री तुषार कोठारी, श्री भगवानदास ( पप्पू ) पटेल, श्री विनोद कुशवाहा, श्री प्रदीप चतुर्वेदी, श्री रमेश जगदेव, श्री अभिषेक शर्मा, श्री रंजीत परदेशी, श्री रामकृष्ण चौरसिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।