ad

श्रीमती शांति देवी महादेव पगारे स्मृति समिति, इटारसी द्वारा घुमंतु परिवारों को राहत सहायता : समाज सेवा की प्रेरणादायक मिसाल


 श्रीमती शांति देवी महादेव पगारे स्मृति समिति, इटारसी द्वारा घुमंतु परिवारों को राहत सहायता :  समाज सेवा की प्रेरणादायक मिसाल

इटारसी। श्रीमती शांति देवी महादेव पगारे स्मृति समिति, इटारसी द्वारा एक बार फिर समाज सेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। गोकुल नगर खेड़ा स्थित नहर किनारे निवासरत लोहा पीटा समाज के घुमंतु परिवारों को समिति की ओर से एक माह का संपूर्ण राशन, वर्षा से सुरक्षा हेतु छाते एवं आवश्यक नगद राशि प्रदान की गई। यह सहायता समिति के सदस्य भूपेंद्र विश्वकर्मा द्वारा वितरित की गई।

इस सेवा कार्य में पत्रकार प्रमोद पगारे की भूमिका विशेष उल्लेखनीय रही। वे निरंतर समाज सेवा में संलग्न रहते हैं और ज़रूरतमंदों के लिए सहयोग जुटाने में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। उनकी सामाजिक प्रतिबद्धता समिति के कार्यों को और भी व्यापक और प्रभावशाली बना रही है।

यह उल्लेखनीय है कि नर्मदा अंचल एवं सतपुड़ा की वादियों में बसे इटारसी शहर की पहचान अब केवल रेलवे जंक्शन या व्यापारिक केंद्र के रूप में नहीं, बल्कि एक जागरूक और संवेदनशील सामाजिक गतिविधियों के पर्याय के रूप में भी उभर रही है। यहाँ के नागरिकों में जन सहयोग और परोपकार की भावना निरंतर प्रबल होती जा रही है, जो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने में सहायक बन रही है।

इस सेवा कार्य ने यह सिद्ध किया कि यदि समर्पण हो और उद्देश्य स्पष्ट हो, तो समाज की सबसे कमजोर कड़ी को भी मजबूती से थामा जा सकता है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post