ad

जनपरिषद के ब्यूटी पेजेंट में लिटिल बेबी टाइट्रैनिक रॉकस्टार बनी बेबी क्यारा


 

जनपरिषद के ब्यूटी पेजेंट में लिटिल बेबी टाइट्रैनिक रॉकस्टार बनी बेबी क्यारा

तीन हजार सम्मान प्राप्त नायिका करिश्मा मानी बनीं जज

भोपाल : महिला सशक्तिकरण के दृष्टिकोण से इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ पीपुल एवं जनपरिषद के संयुक्त तत्वावधान में गत दिवस ऑनलाइन ब्यूटी पेजेंट सीजन चार का फाइनल राउंड आयोजित किया। प्रतियोगिता में चार विभिन्न कैटेगरीज में लगभग 31 प्रतिभागियों ने भाग लिया। संचालन महेंद्र जोशी एवं नितिन श्रीवास्तव ने किया। मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी आशिता कोचर एवं मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी हर्षल बजाज, मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी श्रीमती प्रगति सेठ एवं सिंधी फिल्मों की नायिका, 3000 से अधिक सम्मान प्राप्त एवं 23 मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करिश्मा मानी की जूरी ने पूर्व में हुए दो राउंड और फाइनल राउंड के बाद परिणाम घोषित किए। इसमें लिटिल बेबी टाइटैनिक रॉकस्टार के खिताब से भोपाल की बेबी क्यारा को नवाजा गया। मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी विजेता डायनेमिक पर्सनेलिटी यूएई की सुश्री विदया जोशी पटेल, मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी विजेता रनर अप चार्मिंग पर्सनेलिटी आगरा की सुश्री दिव्या चौधरी, मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी उप विजेता फोटोजेनिक पर्सनेलिटी मुंबई की सुश्री रागिनी द्विवेदी और मिसेज इंडिया टाइटैनिक ब्यूटी विजेता हंबल पर्सनेलिटी भोपाल की श्रीमती रुक्मणि गावड़े बनी।

संस्था के संयोजक रामजी श्रीवास्तव एवं महासचिव श्री अजय श्रीवास्तव नीलू ने सभी विजेताओं को बधाईयां संप्रेषित एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post