बाल तस्करी को रोकने के लिए चलाया सघन अभियान
इटारसी । पूरे प्रदेश में 1 जुलाई से लेकर 30 तक चलाए जाने वाले राष्ट्रीय मानव दुर्व्यवहार विरोध दिवस पर आज इटारसी में मानव तस्करी को रोकने के लिए रेल्वे सुरक्षा बल और एक्सेस टू जस्टिस नर्मदापुरम की टीम द्वारा दानापुर, गोरखपुर एवं अन्य पैसेंजर ट्रेनों में संघन सर्च अभियान चलाया गया जिसमें संदिग्ध यात्रा करने वाले यात्रियों के जरूरी दस्तावेज़ की चांच भी की गई और स्टेशन परिसर में यात्रियों को उप निरीक्षक पिंकी झरिया द्वारा 1098 की जानकारी दी गई साथ ही एक्सेस टू जस्टिस और रेल्वे सुरक्षा बल ने साथ में इटारसी स्टेशन पर फ्लैग मार्च निकला एक्सेस टू जस्टिस के जिला प्रभारी सचिंद्र चौरे ने बताया कि हमारे द्वारा पूरे ज़िले में बाल तस्करी के खिलाफ रेलवे स्टेशनों पर 30 जुलाई तक ये अभियान चारी रहेगा और इसमें किसी भी प्रकार से बाल तस्करी में लिप्त तस्करों को माफ नहीं किया जाएगा उन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
जागरुक कार्यक्रम में उप निरीक्षक पिंकी झरिया सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह संस्था के जिला प्रभारी सचिंद्र चौरे, मानवेंद तोमर, लालजी पाल,विराट चौहान एवं रेलवे सुरक्षा बल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।