संस्कार भारती ने किया कला गुरू सम्मान समारोह का आयोजन
बरेली। संस्कार भारती बरेली महानगर ब्रज प्रांत के तत्वावधान में स्थानीय लोक खुशहाली सभागार में गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर नटराज पूजन, कलागुरू सम्मान एवं कला उत्सव (शास्त्रीय नृत्य, संगीत, गायन, वादन, कवि सम्मेलन एवं भारतीय सभ्यता व सामाजिक समरसता पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० विनोद पागरानी ज (निदेशक खुशलोक हॉस्पिटल, बरेली), विशिष्ट अतिथि डॉ० अवनीश यादव (प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज), डॉ थीरेंद्र शर्मा, ( प्रधानाचार्य शांति अग्रवाल सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज), प्रसिद्ध संगीतकार डॉo अवधेश गोस्वामी रहे।
कार्यक्रम मे कलाकारों द्वारा साहित्य नृत्य, गायन, वादन, कवि सम्मेलन व चित्रकला की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई, संस्कार भारती द्वारा कार्यक्रम में कला गुरुओं नन्द किशोर बनर्जी (संगीत), अम्बुज कुकरेती (रंग मंच), राम रतन यादव (साहित्य) में कलागुरू सम्मान से सम्मानित किया सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य पप्पू वर्मा एवं महानगर अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट द्वारा प्रदान किया गया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य विभिन्न कलाओं से जुड़े भारी संख्या में कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संयोजक व प्रांतीय मंत्री कुलदीप वर्मा एडवोकेट, महानगर अध्यक्ष उपमेन्द्र सक्सेना एडवोकेट, महामंत्री अमन पटेल, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर एडवोकेट, दृश्य कला संयोजक प्रिया सक्सेना व दीप शिख सक्सेना, संगीत संयोजक संजय सक्सेना व नीलिमा रावत,साहित्य संयोजक रोहित राकेश, भारत सक्सेना, सूरज पाल मौर्य किरन प्रजापति दिलवारी, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता, कमल किशोर शर्मा, डॉ मिथिलेश राकेश, पी के दीवाना, प्रदीप रावत, देवेंद्र रावत, आरोही रावत, सचिन श्याम भारतीय, उमेश अद्भुत, नेहा पाल, डॉ प्रक्रति शर्मा, बिंदु पटेल, रोहित गगवार, कौशल कुमार, खेल जगत के हरपाल सिंह यादव, मुकेश कुमार सक्सेना, महेंद्र पाल सिंह राही, दीपक मुखर्जी दीप,प्रदीप कुमार झा, आर.सी. पांडे,उमेश चंद्र गुप्ता आदि संख्या मे गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य डी. प्रसाद उर्फ पप्पू वर्मा ने किया। अंत में आभार संस्था के महानगर अध्यक्ष उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने सभी के प्रति प्रकट किया
अमन पटेल (रुद्रा)
महामंत्री
संस्कार भारती
बरेली महानगर ब्रजप्राप्त