आज सिंधी समाज के चालिहा महापर्व की समाप्ति पर होगें विभिन्न आयोजन, 25 को होगा विशाल भंडारा
खंडवा। सर्व सिंधी समाजजनों व्दारा विगत 40 दिनों से जारी कठिन उपवासों की समाप्ति पर आज सिंधी कॉलोनी स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में सुबह से लेकर देर रात्रि तक श्री झूलेलाल नवयुवक मण्डल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी के नेतृत्व में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुये मंडल सचिव हरीश आसवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सिंधी कालोनी स्थित प्राचीन श्री झुलेलाल मंदिर में आज 24 अगस्त रविवार को पूज्य चालिहा पर्व का समापन होगा। सुबह 10 बजे समाज के लगभग 21 जोडो व्दारा हवन यज्ञ होगा, तत्पश्चात दोपहर 1 बजे बहराणा साहब का पूजन अर्चन होगा। दोपहर 2 बजे बहराणा साहब का विशाल चल समारोह मंदिर से शोभायात्रा के रूप सिंधी कॉलोनी, टेगौर कालोनी के विभिन्न मार्गो से निकला जायेगा। जो कि शाम 5:30 बजे श्यामधाम पहुचेगा, यहां से मातृशक्ति कलश मटकी यात्रा के रूप में सम्मिलित होगी। यह शोभायात्रा श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे समाज के युवा एवं पुरुष वर्ग द्वारा मटकी यात्रा निकाली जाएगी इस यात्रा की शुरुआत भी श्यामधाम से होगी जो कि कॉलोनी के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पर समाप्त होगी। अगले दिन 25 अगस्त सोमवार को दोपहर 1 बजे से श्री झूलेलाल मंदिर में विशाल आम भंडारा आयोजित होगा। श्री पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल पदाधिकारियों, सदस्यों व्दारा समाजजनों से आयोजन में बडी संख्या में शामिल होने की अपील की गई हैं।