रक्त नहीं मिलने से परिवार हो रहा था परेशान ब्लड हेल्पलाइन के रक्तदाता ने अति व्यस्तता के बाद भी महिला की जान बचाने हेतु किया रक्तदान
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के निजी हॉस्पिटल में एडमिट महिला श्रीमती मंजू जो शरीर में इन्फेक्शन से पीड़ित है, डाक्टरों के बताया कि इलाज के पहले अर्जेंट ओ+पॉजीटिव ब्लड लगाना अत्यंत जरूरी है। परिजनों में रक्तदान योग्य व्यक्ति नहीं होने से सभी परेशान थे,
रक्त की जरूरत की यह जानकारी पूर्व नपा अध्यक्ष श्री अखिलेश खंडेलवाल जी द्वारा बल्ड हेल्पलाइन के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र चौहान को दी गई जिसके तत्काल बाद ओ+पॉजीटिव रक्त उपलब्ध कराया गया।
ब्लड हेल्पलाइन के अध्यक्ष गजेन्द्र चौहान ने बताया कि नपा परिषद वार्ड क्रमांक 26 के जागरूक रक्तदाता पार्षद श्री #राहुल_गौर जो कि बेटी को लेकर पंजाब मेल से मुंबई जा रहे थे रक्त की जानकारी मिलते ही जाने के पहले बेहद कम समय में मेरे साथ हॉस्पिटल पहुंचकर रक्तदान किया.. नगर एवं जिले के सभी लोगों से आग्रह है सभी समय समय पर रक्तदान करते रहे अच्छा लगता हैं जरूरत के समय पीड़ित को रक्त मिलना एक नए जीवन का मिलना माना जाता है, डॉक्टरों के अलावा रक्तदाता को ईश्वर की उपाधि दी जाती है।
गजेन्द्र चौहान
अध्यक्ष ब्लड हेल्पलाइन मध्यप्रदेश