रेत कम्पनी ने गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल इटारसी को दिए दस कंप्युटर
इटारसी। वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एल एल पी रेत कंपनी द्वारा शहर की सेवाभावी संस्था गुरु नानक पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल इटारसी मे स्कूल के बच्चों के लिए 10 कंप्युटर सिस्टम लगभग 2.50000/- रुपए के कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि से भेट किए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सीताशरण शर्मा विधायक नर्मदापुरम के द्वारा रिबीन काटकर कंप्युटर लैब का शुभारंभ किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत बैंड की धुन पर किया गया।
सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के उपरांत कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे , एवं अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) श्री टी. प्रतीक राव , तहसीलदार शक्ति तोमर ,स्कूल के संचालक राजेन्द्र सिंह सलूजा (टीटू सलूजा ),हरप्रीत सिंह छाबरा , वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एल एल पी कंपनी के प्रतिनिधि साकिब एहमद उपस्थित रहे । साथ ही गुरुदारा समिति के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा, सचिव राजेंद्र सिंह दुआ एवं स्कूल एवं गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रीत सिंह भाटिया, परमीत सिंह भाटिया गुरभेज सिंह जुनेजा , बेअंत सिंह बंजारा , परविंदर सिंह टुटेजा , रवनीत सिंह सलूजा , अमरजीत सिंह जी खालसा, परमजीत सिंह सलूजा ,सुरेंद्र पाल सिंह भाटिया , सभापति एवं पार्षद राकेश जाधव, भरत वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह टुटेजा द्वारा एवं संचालन प्राचार्य संगीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप प्राचार्य उमाशंकर तिवारी, जगजीत सिंह जुनेजा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस आयोजन मे स्कूल के सभी बच्चों ने सभी वरिष्ट जनों का अभिवादन किया। सभी स्कूल के विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी दिख रही थी । कम्पुटर्स मिलने से अब छात्रों के सपनों को नई उड़ान मिलने जा रही है । आज के युग मे टेक्नोलॉजी का जमाना है ओर बिना कम्पुटर के कुछ भी संभव नहीं है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने कहा कंप्युटर आज के युग की आवश्यकता हो गई है इससे स्कूल के छात्रों के सपनों को नई उड़ान मिलेंगी। बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। इसी क्रम मे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) टी. प्रतीक राव ने कहा कि इस प्रयास से छात्रों मे शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी ओर साथ ही विद्यार्थियों को कोडिंग के क्षेत्र मे आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलेगी। स्कूल के संचालक राजेन्द्र सिंह सलूजा (टीटू सलूजा) ने कहा हमारे स्कूल मे बहुत समय से कम्पुटर्स की आवश्यकता थी जिससे आज के आधुनिक युग मे छात्रों को कम्प्यूटर सीखने मे आसानी होगी। ओर इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह सलूजा द्वारा कंपनी का आभार व्यक्त किया।
वेलोसिटी माइनिंग वर्क्स एल एल पी कंपनी के प्रतिनिधि साकिब एहमद जी द्वारा यह बताया गया कि हमारी कंपनी हमेशा से सामाजिक कार्यों मे आगे होकर योगदान करते रहती है ओर आगे भी कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि से सामाजिक कार्य करते रहेगी।