खम्भोलज साहित्य सेवा संस्था द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
गांधीनगर । विश्व युवा दिवस के अवसर पर गूगल मीट पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे प्रारम्भ हुआ, अतिथियों का स्वागत दीप प्रगट्य बाद संस्था के अध्यक्ष द्वारा महेमान परिचय कराया गया, मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ से आर. डी. बाजपेयी जनोई समाचार संपादक उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से डॉ. ललिता मैडम उपस्थित रहीं, कवि मुस्कान जामाभाई वी सोलंकी द्वारा सरस्वती वंदना, प्रीति परमार 'प्रीत' द्वारा मंच सहयोग, कुल 15 कवि मित्रों ने स्वतंत्रता पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। डिजिटल सर्टिफिकेट संस्था अध्यक्ष डॉ. शैलेश वानिया 'शैल' द्वारा दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन मध्य प्रदेश के महाकवि अनंतराय चोबे द्वारा, राष्ट्रगान प्रस्तुत अनीता राठौड़ 'anu' ने किया।
Tags:
साहित्यिक समाचार