सेवा भारती के मेधावी छात्राओं का सम्मान एवं वाहन लोकार्पण समारोह आज
इटारसी । आशा महेंद्र शुक्ल जनजातीय कन्या छात्रावास धुरपन में सेवा भारती द्वारा मेधावी छात्राओं का सम्मान एवं वाहन लोकार्पण समारोह 3 अगस्त रविवार को रखा गया है ।
सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सांवरिया ने जानकारी देते हुए बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सीता शरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नर्मदा पुरम मुख्य वक्ता सुरेंद्र सिंह सोलंकी संगठन मंत्री सेवा भारती मध्य भारत प्रांत अतिथि कैलाश शर्मा विजय अग्रवाल की उपस्थिति में यह कार्यक्रम रखा गया है । उन्होंने बताया सेवा भारती जनजाति छात्रावास को एनएचडीसी भोपाल द्वारा बस दी गई है जिसमें बच्चों को स्कूल जाने आने की सुविधा मिलेगी। इसका लोकार्पण भी किया जाएगा सेवा भारती नर्मदा पुरम द्वारा जनजातिय छात्राओं के लिए संचालित छात्रावास एवं सेवा बस्तियों में संचालित संस्कार केंद्रो में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थि जो अनेको अभाव के बाद भी उच्च बौद्धिक क्षमता के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उच्च अंक प्राप्त कर रहे हैं । ऐसी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का उत्सव रखा गया है । इस कार्यक्रम से बच्चों का उत्साहवर्धन होगा साथ ही सेवा भारती नर्मदा पुरम द्वारा संचालित सेवा कार्यों को और अधिक गति मिलेगी।