चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़ तुलसीदास चंदन घिसे तिलक करे रघुवीर : सदभावना मंच का आयोजन
खंडवा। मालीकुआं स्थित मंच कार्यालय में मंच संस्थापक प्रमोद जैन के साथ सदस्यों व्दारा महान ग्रंथ रामायण के रचयिता संत तुलसीदास जी को पुण्यतिथि पर छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि चित्रकूट के घाट पर भई संतन की भीड़, तुलसीदास चंदन घिसे तिलक करे रघुवीर। संत तुलसीदास की यह पंक्तियां सनातनियों के मन में आस्था जाग्रत कर रहीं हैं। इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डा. जगदीशचंद्र चौरे, सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, मुरली कोडवानी, त्रिलोक चौधरी, सुरेश मालवीय, राधेश्याम शाक्य, निर्मल मंगवानी, मनीष गुप्ता, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सदस्य उपस्थित थे।
Tags:
समाचार