सपरिवार रक्तदान कर दिया विश्व बंधुत्व का संदेश
भाजपा नेता संतोष पारीक ने पीड़ित मानवता की सेवा में पेश की नई मिसाल
सिवनी मालवा (नर्मदापुरम)। मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी में अपनी सकारात्मक राजनीति और संघटनात्मक कौशल के लिए अलग पहचान रखने वाले भाजपा नेता संतोष पारीक ने पीड़ित मानवता की सेवा में प्रदेश में एक नई मिसाल प्रस्तुत की है ।
विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारी परिवार द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी संतोष पारीक ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ जाकर रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में संतोष पारीक जी के साथ उनकी पत्नी रेखा पारीक, भतीजी कृष्णा पारीक, भतीजा एश्वर्य पारीक सम्मिलित है।
रक्तदान के अवसर पर चर्चा करते हुए *संतोष पारीक* ने बताया दुर्घटना एवं बीमारी में अनेक असहाय और गरीब व्यक्तियों को रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है,जबकि रक्तदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं । जिसे दूर करने के लिए उनके द्वारा यह संकल्प लिया गया था कि विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर पीड़ित मानवता की सेवा में प्रयासरत रहकर वे सपरिवार रक्तदान करेंगे । आज उन्होंने सपरिवार रक्तदान कर अपने संकल्प को पूरा किया । ब्रह्माकुमारी परिवार को विशाल रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा यह संगठन सदैव सामाजिक सहयोग और समरसता, सहज योग के क्षेत्र में कार्य कर रहा है । उन्होंने सिवनी मालवा सहित नर्मदापुरम जिले और प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा जीवन में एक बार प्रत्येक व्यक्ति को सपरिवार रक्तदान करने का संकल्प अवश्य पूरा करना चाहिए।
रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमारी परिवार के साधक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।