ad

हर रविवार श्रमदान का संकल्प: नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्वामी विवेकानंद उपवन में डाली जैविक खाद, साथियों के साथ की सफाई और निंदाई


हर रविवार श्रमदान का संकल्प: नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्वामी विवेकानंद उपवन में डाली जैविक खाद, साथियों के साथ की सफाई और निंदाई

इटारसी। मालवीय गंज वार्ड 20 में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा गोद लिए गए स्वामी विवेकानंद उपवन में श्रमदान का चौथा रविवार भी सेवाभाव और हरियाली के नाम रहा। पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को पार्क में पौधों की निंदाई की गई, साथ ही जैविक खाद डालकर हरियाली को मजबूती दी गई।

कार्यक्रम में अध्यक्ष चौरे स्वयं कुदाल लेकर मैदान में उतरे और पौधों के आसपास की मिट्टी को ठीक कर खाद डाली। इस दौरान पार्क की समग्र सफाई भी की गई। चौरे ने बताया कि हर रविवार को साथीजन के साथ मिलकर उपवन की देखरेख की जा रही है, ताकि नगर में स्वच्छता और हरियाली दोनों को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर नपा अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा,

 "पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, हर नागरिक का कर्तव्य है। अगर हर व्यक्ति हफ्ते में एक घंटा प्रकृति को दे, तो हम आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य दे सकते हैं। हमारा यह श्रमदान इसी दिशा में एक छोटा प्रयास है।"

इस श्रमदान में आशीष मालवीय, विचित्र सिंह, प्रशांत राजपूत, संदीप बडकुर, प्रशांत पटेल एवं अतुल राजपूत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल की और प्लास्टिक कचरे को हटाया।

चौरे ने बताया कि आने वाले सप्ताहों में भी यह श्रमदान अभियान जारी रहेगा और उपवन को आदर्श ग्रीन ज़ोन के रूप में विकसित किया जाएगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post