गणेश चतुर्थी के दिन खंभोलज साहित्य सेवा संस्था ने फटाफट ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया
गांधीनगर। 27 अगस्त 2025 को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कार्यक्रम चला । मुख्य अतिथि के. वी शर्मा विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश समाचार संपादक, अतिथि विशेष के रूप मे महात्मा गांधी साहित्य सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुलाबचंद पटेल थे। उषा दावड़ा द्वारा सरस्वती वंदना, डॉ. शैलेश वानिया शैल द्वारा परिचय। मंच सहयोग प्रीति परमार प्रीत द्वारा, रचना रखने वाले कुल 25 मान्यवर कवि मित्रों, मंच 501 से खिचो खिच भरा हुआ था। राष्ट्रगान फोरम आर मेहता द्वारा। धन्यवाद ज्ञापन किरण चोनकर दीवानी ने किया। भारत माता की जय नाद से विदाई ली।
Tags:
साहित्यिक समाचार