संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुआ रामायण पाठ का आयोजन ,धर्म प्रेमियों ने सम्मिलित होकर की हनुमान जी महाराज की आरती
सिवनी मालवा । शहर के प्राचीन संकट मोचन हनुमान मंदिर में रामायण जी के पाठ का आयोजन युवा पत्रकार समाजसेवी राजा तिवारी द्वारा आयोजित किया गया । मंदिर के पुजारी संतोष शास्त्री द्वार सुबह हनुमान जी महाराज के पूजन अर्चना और अभिषेक कर रामायण जी के पाठ का शुभारंभ किया गया जो देर रात तक चला जिसके बाद प्रसादी वितरण कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू सिंह भाटी , वरिष्ठ नेता समीर शर्मा , सर्व ब्राह्मण समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष विकास पाठक , राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष निशांत पाठक संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ऋषिकांत पटवा अधिवक्ता विवेक शर्मा नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर रेल यात्री महासंघ अध्यक्ष विनीत राठी छात्रावास अधीक्षक सुब्रत शर्मा सरपंच नरहरी यदुवंशी व्यापारी सचिन माहेश्वरी दीपक राठी , जेयश खंडेलवाल रितेश मालवीय आकाश साहू अमित शर्मा पत्रकार रामशंकर दुबे राहुल तिवारी नीरज कुशवाह शुभम गोयल सार्थक मोड़ प्रफुल्ल सारडा आशीष अग्रवाल आदित्य अग्रवाल शिवा तिवारी सहित बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी श्रद्धालु उपस्थित हुए।