ad

सब्जी बाजार में नई व्यवस्था : फल विक्रेताओं के ठेले लगेंगे अब सब्जी बाजार में बने शेड में लगेंगे, चबूतरें तोडकर समतल फर्श होगा


 सब्जी बाजार में नई व्यवस्था : फल विक्रेताओं के ठेले लगेंगे अब सब्जी बाजार में बने शेड में लगेंगे, चबूतरें तोडकर समतल फर्श होगा 

इटारसी।  सब्जी बाजार में बने पुराने फल के चबूतरों को हटाकर अब यहां समतल फर्श तैयार किया जाएगा। इसी जगह पर फल विक्रेता अपने ठेले लगाकर व्यापार कर सकेंगे। इन्हें मुख्य बाजार क्षेत्र में फल विक्रय की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि इसके बाद भी मुख्य बाजार में नजर आएंगे तो ठेला जब्ती की कार्रवाई होगी। 

 विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के साथ सब्जी बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, सभापति मनजीत कलोसिया, पार्षद जिमी कैथवास, राहुल प्रधान, फल कारोबारी गोलू भाटिया, भाजपा महामंत्री सौरभ मेहरा, गौरव बडकुर, प्रकाश केवट, शुभम मैना सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि मुख्य बाजार क्षेत्र को फल एवं सब्जी व्यापार के लिए प्रतिबंधित किया गया है। फल विक्रेताओं की मांग को देखते हुए सब्जी बाजार में ही उन्हें ठेले लगाने की अनुमति दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अग्रवाल भवन व सब्जी बाजार में जो लोग पहले से फल बेच रहे हैं उन  विक्रेता को इधर-उधर नहीं होना पड़ेगा, वे जहां दुकान लगाते हैं, वहीं व्यवस्थित तरीके से ठेला लगाकर अपना व्यवसाय कर सकेंगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post