किशोर कुमार रोड शो होगा आज इटारसी में
इटारसी। चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना। मध्य प्रदेश की शान आभास कुमार गांगुली उर्फ किशोर कुमार के 96 जन्म दिवस पर शहर इटारसी में सोमवार 4 अगस्त दोपहर 1:00 बजे से रोड शो होने जा रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा न्यास कॉलोनी से प्रारंभ होकर सूरज गंज चौराहा भारतीय स्टेट बैंक भारत टॉकीज चौराहा फल बाजार सराफा मार्केट,नीम बाडा होते हुए जयस्तम चौक पहुंचेगी। वहां पर किशोर कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया जाएगा। वहीं से किशोर कुमार का काफिला नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेगी। नर्मदापुरम जिले में पहली बार होने जा रहा है किशोर कुमार के जन्म दिवस पर इस तरह का रोड शो। नर्मदा पुरम में शाम 4:00 बजे से विवेकानंद घाट से रोड शो प्रारंभ हो जाएगा। सभी कलाकारों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोड शो को सफल बनाएं।
Tags:
समाचार