सिंहभूम जिला साहित्य भारती के सदस्यों की एक बैठक सम्पन्न
जमशेदपुर । सिंहभूम जिला साहित्य भारती के सदस्यों की एक बैठक प्रयाग कक्ष, तुलसी भवन में सम्पन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य भारती की अध्यक्ष डॉ आशा गुप्ता ने की. इस बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष डॉ अरुण सज्जन, सम्मानित अतिथि के रूप में झारखण्ड के ई मिडिया प्रभारी श्री ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र और कोषाध्यक्ष अरुणा झा उपस्थित रही. कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष रेणुबाला मिश्रा ने किया. इस कार्यक्रम में सबसे पहले निवेदिता श्रीवास्तव ने सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. इसके उपरांत 27 जुलाई को रांची में आयोजित " भारतीय ज्ञान परंपरा और हम" विषय पर आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी में जमशेदपुर से चलकर भाग लेने वाले सदस्यों रीना गुप्ता, मंजु कुमारी ने अपने विचार प्रकट किए. झारखण्ड के मिडिया प्रभारी पद्मा मिश्रा ने भी अपने विचार प्रकट किए. महामंत्री निवेदिता श्रीवास्तव, सुरेश चंद्रा झा ने साहित्य भारती समूह में शामिल होने के अनुभव साझा किए. डॉ पुष्पा कुमारी ने सम्मेलन में प्रस्तुति के लिए आए 35 शोधर्थियों के आलेख में से दस पत्रों का चयन किया. इनका प्रस्तुतिकरण 27 जुलाई को रांची में हुआ था. डॉ अरुण सज्जन ने रांची के कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आगे के लिए मार्गदर्शन दिया. ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने भी रांची के कार्यक्रम के आयोजन के बारे में अपना विचार व्यक्त किया. डॉ आशा गुप्ता ने अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया जबकि अरुणा झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. श्रीमती किरण जी की उपस्थिति उत्साहवर्धक रही. राष्ट्रगान के बाद समारोह समाप्त हुआ.
प्रेषक - ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र
ई मिडिया प्रभारी, अंतरराष्ट्रीय हिंदी साहित्य भारती, झारखण्ड
चलभाष - 7541082354