सदभावना मंच ने मनाया सीनियर सिटीजन डे
खंडवा। बुजुर्ग समाज और परिवार की नींव हैं। हमारे बुजुर्ग ही हमारी संस्कृति, परंपरा और जीवन मूल्यों के संवाहक हैं। सभी से अपील की जाती है कि बुजुर्गों की सेवा, सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और उनके अनुभव को परिवार की सबसे बड़ी पूंजी समझें। यह बात सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे’ के अवसर पर सभी वरिष्ठ नागरिकों के योगदान को नमन कर हार्दिक बधाई देते हुए कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, ओम पिल्ले, गणेश भावसार, तिलोक चौधरी, अर्जुन बुंदेला, अशोक जैन, अशोक पारवानी, एनके दवे, निर्मल मंगवानी, दिलीप गंगराड़े, अजय मंडलोई, रजत सोहनी, मनीष गुप्ता, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि उपस्थित थे।
Tags:
समाचार