ad

श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्याधाम के तत्वाधान में जश्ने आजादी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया


 

श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्याधाम के तत्वाधान में जश्ने आजादी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया

दी लाखों कुर्बानी हमने तभी मिली आजादी हमको:राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कवि अशोक गोयल

अयोध्या। श्री राम राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था अयोध्या धाम के तत्वाधान में जश्ने आजादी का अखिल भारतीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया।।कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार अशोक गोयल ने की ।

कार्यक्रम का संयोजन रूपाली गर्ग व ससंयोजक के रूप में मुल्क राज आकाश रहे। कार्यक्रम की शुरुआत ममता गुप्ता ने मां सरस्वती की वंदना करके की । संस्था की राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ कवयित्री बीना गोयल की  देश भक्ति से ओत प्रोत रचना प्रस्तुति पर सम्पूर्ण पटल तालियों से गुंजायमान हो गया।कार्यक्रम में देश भर से 30 से ज्यादा रचनाकारों ने आजादी पर,देश के जाबाज शहीदों पर एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की ।कार्यक्रम लगभग साढ़े तीन घंटे अनवरत चला।कार्यकम में  रचनाकारों ने गीत ,गजल कविता , दोहे, सोरठा, मुक्तक , छंद आदि प्रस्तुत कर जश्ने आजादी के कार्यक्रम को बहुत ऊंचाइयों प्रदान की ।

कार्यक्रम में आमंत्रित रचनाकारों में नीतू धाकड़ ,'अम्बर', चंद्रकला शर्मा, बेमेतरा, सुषमा भंडारी, दिल्ली,राजू धाकड़, 'सरल',कंचन योगेंद्र अग्रवाल, महाराष्ट्र ,राम अवतार शर्मा "राम", प्रीति भारती "कवयित्री माधव भट्ट" मंजू दलाल,'मंजरी' नई दिल्ली, विनीता सिंह बीकानेर ,राजस्थान, इनमिका राठी, दिल्ली,वीणा खंडेलवाल ,तुमसर, महाराष्ट्र,उषा शर्मा दीपशिखा,सुरेश कुमार बन्छोर , भिलाई छत्तीसगढ़ ,ममता गुप्ता बाराबंकी ,आंचल जैन, कटनी, म.प्र,अनिता नायक,शशिकला पांडेय ,सविता मेहरोत्रा ,वैशाली रस्तोगी ,डॉ सरस्वती प्रसाद पाण्डेय,सुखराम शर्मा सागर, सलोन, रायबरेल, रामसिंह "हलचल" कल्याण पुरी, दिल्ली,डॉ अरविंद श्रीवास्तव 'असीम',कार्यक्रम के अंत डॉ सरस्वती प्रसाद पाण्डेय ने कार्यक्रम के समीक्षा कर आज के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर कार्यक्रम के विराम की घोषणा की व आए सभी रचनाकारों का आभार प्रकट किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post