विहिप मातृशक्ति ने थाने पहुंचकर पुलिस भाइयों की आरती उतारकर बांधी राखी
पुलिस कर्मियों ने लिया बहनों की रक्षा करने का संकल्प, दिया वचन
इटारसी । विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों ने थाने पहुंचकर नगर निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला एवं समस्त पुलिस भाइयों को राखी बांधी। इसके पूर्व समस्त स्टॉफ को तिलक लगाकर आरती उतारकर श्रीफल देकर मुंह मीठा कराया गया। सभी ने एक स्वर में बहनों की रक्षा करने का संकल्प लिया। सभी बहनों ने भारत माता की जय का उदघोष किया।
विहिप नर्मदापुरम जिला संयोजिका तरुणा सोनी ने कहा कि सिपाही भाई हमेशा घर से दूर 24 घंटे हमारी सेवा एवं सुरक्षा में लगे रहते हैं। यह उनके अदम्य साहस एवं समर्पण के प्रति सम्मान है।
इस अवसर पर नगर सत्संग प्रमुख अर्चना सातपुते,सेवा प्रमुख चंद्रकला नागवंशी,दुर्गा वाहिनी नगर सेवा प्रमुख नंदिनी राजपूत,मंजू बाथरी,ज्योति गोहिया,पूजा मेहरा,कौशिक तिवारी,संगीता मालवीय,मोनिका नागे,सुषमा सराठे आदि बहनों ने थाने पहुंचकर सभी सदस्यों को राखी बांधकर मिष्ठान वितरित किया।