ad

नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया तीन स्थानों पर निरीक्षण, पेयजल सप्लाई, रोड के गड्ढे और शिव मंदिर में सड़क का पानी घुसने की समस्या देखी


 नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने किया तीन स्थानों पर निरीक्षण, पेयजल सप्लाई, रोड के गड्ढे और शिव मंदिर में सड़क का पानी घुसने की समस्या देखी

इटारसी। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड क्रमांक 31 में तीन स्थानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्षद मनीषा अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, एई मीनाक्षी चौधरी, बब्बी बस्तवार, शरद बस्तवार, नपा जलकार्य प्रभारी रविंद्र जोशी सहित अन्य मौजूद थे। नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि वार्ड 31 में तेरहवी लाइन में पेयजल सप्लाई नहीं हो रही थी, यहां पर सडक खुदवाकर पाइप लाइन निकालकर उसे ठीक किया जा रहा है, इसमें कचरा फस गया था। इसे निकाला जा रहा है। इसके अलावा पूर्व नपाध्यक्ष नीलम गांधी के निवास के पास मौजूद शिव मंदिर में बरसात का पानी सडक से जमा हो जाता है। इसलिए यहां सडक पर सीसी लेयर बिछाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा वार्ड 11 में केनरा बैंक के पास सडक पर गडढे अधिक होने से यहां पर सीआरएम डालने के लिए निर्देश दिए हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post