रविंद्र भवन में होगी कृष्णायन की भव्य प्रस्तुति : मध्यप्रदेश से जुड़े प्रसंगों से होंगे अवगत
भोपाल । करूणाधाम आश्रम और नव प्रयास सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 31 अगस्त को रविंद्र भवन में 'कृष्णायन' की प्रस्तुति होगी। हंसध्वनि सभागृह में संध्या 6:30 बजे से कृष्णायन एक संगीतमय महागाथा में 'सुनो वो, जो कभी कहा नहीं गया' की प्रस्तुति होगी।
आश्रम के पीठाधीश्वर गुरुदेव श्री सुदेश जी शांडिल्य महाराज ने बताया कि राधाअष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण और मध्यप्रदेश से जुड़ी संपूर्ण कथा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित दृश्यों के साथ मध्यप्रदेश से जुड़े अनकहे प्रसंगों और भावनात्मक संगीत से सजी एक प्रस्तुति होगी। मनसाधक मोहित शेवानी और लेखक प्रबुद्ध सौरभ की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।
समिति के संरक्षक और विधायक श्री भगवान दास सबनानी ने बताया कि निमंत्रण पत्र ही कार्यक्रम में प्रवेश पास के रूप में मान्य होगा। नि:शुल्क प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिये करूणधाम आश्रम, नेहरू नगर या ई-45, 45 बंगला, बाणगंगा चौराहा से संपर्क किया जा सकता है।