ad

संस्कृति की रक्षा सामुहिक दायित्व है गायत्री परिवार समर्पण के साथ जुटा हुआ है ~ श्री पटेल प्रदेश समन्वयक


संस्कृति की रक्षा सामुहिक दायित्व है गायत्री परिवार समर्पण के साथ जुटा हुआ है ~ श्री पटेल प्रदेश समन्वयक 

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वार्षिक पुरस्कार वितरण सम्पन्न 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । भारतीय संस्कृति की रक्षा हर देशवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है , गायत्री परिवार सबको साथ लेकर समरसता भाव से समर्पण के साथ जुटा हुआ है । 

अपने संबोधन में अखिल विश्व गायत्री परिवार मध्यप्रदेश झोन प्रमुख श्री राजेश पटेल ( भोपाल ) ने व्यक्त करते हुए बताया कि युवा एवं किशोर पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से विगत 25 वर्षों से अखिल भारत स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जा रही है ।

बीते साल प्रदेश के पांच लाख से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी , उज्जैन संभाग में 51 हजार से अधिक सहभागी रहे जबकि मंदसौर जिले के शासकीय और अशासकीय 90 से अधिक विद्यालयों के 4600 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है ।

श्री पटेल ने कहा कि गायत्री परिवार इस परीक्षा माध्यम से विद्यार्थियों को संस्कृति से जोड़ रहा है । 

आप  गायत्री शक्तिपीठ सभागार में आयोजित जिला स्तरीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संबोधित कर रहे थे ।

इस अवसर पर उज्जैन संभाग समन्वयक श्री प्रभाकर सोनाने ने कहा कि गायत्री मंत्र चेतना जागृत कर जीवन में नवसंचार करता है यह सिद्ध मंत्र माना गया है । संस्थापक आचार्य श्री राम शर्मा के साहित्य और सृजन से समाज ओर राष्ट्र में जनजागरण चल रहा है । करोड़ों जन अपने चेतन मन से सद्कार्यों के साथ लाभान्वित हो रहे हैं । 

श्री सोनाने ने बताया कि वैज्ञानिक ओर संचार क्रांति का युग है इसकी कसौटी पर भी गायत्री मंत्र प्रमाणित हुआ है । 

जनपरिषद जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल , सक्षम संस्था सचिव श्री रवीन्द्र पाण्डेय , दशपुर जागृति संगठन कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरिशंकर शर्मा ने भी संबोधित किया ।

इसके पूर्व माता गायत्री चित्र पर दीप दीपन , माल्यार्पण अतिथियों ने किया 

पुरस्कार वितरण मंचस्थ अतिथियों ने किया , जिले विभिन्न स्कूलों के 235 से अधिक छात्र ~ छात्राओं को प्रमाण पत्र , नकद पुरस्कार राशि एवं सत्साहित्य पुस्तिकाएं भेंट की गई ।

इस मौके पर विद्यालयों से जुड़े शिक्षक ~ शिक्षिकाओं को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया ।

गरोठ , भानपुरा , श्यामगढ़ , सीतामऊ मल्हारगढ़ नारायणगढ़ पिपलिया , दलौदा खेजड़िया रिछा बच्चा अमलवाद सरसोद संजीत सहित अन्य स्थानों के विद्यार्थियों ने पुरस्कार ग्रहण किया। ।

प्रज्ञा प्रवाह से जुड़ी बहनों , शिक्षिकाओं ने प्रेरक गीत सस्वर प्रस्तुत किए । समारोह संचालन गायत्री परिवार एवं दशपुर जागृति संगठन के श्री सत्येन्द्र सिंह सोम एडवोकेट ने किया । आभार परीक्षा प्रमुख श्रीमती सुषमा जी ने माना ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post