ad

इंटरस्टेट ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न - कलेक्टर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया


इंटरस्टेट ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न - कलेक्टर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया 

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । दो दिवसीय इंटरस्टेट ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट रविवार शाम नूतन स्टेडियम बेडमिंटन कोर्ट पर सम्पन्न हुआ । डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओपन टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग की तेरह केटेगरी में 250 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

इसमें मंदसौर जिले के अलावा नीमच , झालावाड़ , भवानीमंडी, देवास , जावरा, रतलाम , इंदौर आदि स्थानों के खिलाड़ी शामिल थे ।

विजेता - उपविजेता को प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो और केश प्राइज देकर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के हाथों पुरस्कृत किया गया ।

विशिष्ट आयु वर्ग 50 प्लस डबल्स में विजेता मुजीब खान एवं रिंकु नागौरी , उपविजेता सुनील वारुने एवं राजेश परमार , बालिका वर्ग अंडर 14 सिंगल्स विजेता रीत पोरवाल उपविजेता आरची जैन , बालक वर्ग अंडर 14 सिंगल्स विजेता हृदय गौड़ उपविजेता आराध्य छाबड़ा , मेन्स डबल्स 35 प्लस आयु वर्ग विजेता अंकित मंडोवरा एवं यश पाटीदार उपविजेता कमलेश एवं 

बलराम शर्मा नीमच , अंडर 14 गर्ल्स डबल्स विजेता दीवीना अर्पण जैन एवं माहिरा उपविजेता आरची एवं किआरा , मेन्स डबल्स विजेता प्रांजल रिछावरा एवं भावेश उपविजेता आदित्य जैन एवं मनुभव , मेंस सिंगल्स विजेता प्रणय प्रदीप चौधरी उपविजेता असद खान जावरा अन्य केटेगरी में वियान पाटीदार , हितेश सोनी , मनीषा शर्मा , दिशा जैन , निधि पाटीदार आदि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए ।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने कहा कि बेडमिंटन में अच्छे खिलाड़ी मंदसौर में उभर रहे हैं , एसोसिएशन खेल गतिविधियों को संचालित कर रहा है , खेल, कोचिंग के साथ प्रतिस्पर्धा भी बढ़ानी चाहिए इसके लाभ प्रतिभाओं को मिलेंगे ।

इसके पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष भंडारी ने स्वागत किया । संचालन एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल ने किया । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया ।

इस मौके पर डॉ आशीष भट्ट प्रदीप चौधरी नवीन जैन समर ओझा लोकेंद्र चौबे प्रेम पाटीदार कुलदीप सिंह चौहान सहित खिलाड़ी , अभिभावक एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post