इंटरस्टेट ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट सम्पन्न - कलेक्टर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । दो दिवसीय इंटरस्टेट ओपन बेडमिंटन टूर्नामेंट रविवार शाम नूतन स्टेडियम बेडमिंटन कोर्ट पर सम्पन्न हुआ । डिस्ट्रिक्ट बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओपन टूर्नामेंट में विभिन्न आयु वर्ग की तेरह केटेगरी में 250 से अधिक पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इसमें मंदसौर जिले के अलावा नीमच , झालावाड़ , भवानीमंडी, देवास , जावरा, रतलाम , इंदौर आदि स्थानों के खिलाड़ी शामिल थे ।
विजेता - उपविजेता को प्रशस्ति पत्र , मोमेंटो और केश प्राइज देकर जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग के हाथों पुरस्कृत किया गया ।
विशिष्ट आयु वर्ग 50 प्लस डबल्स में विजेता मुजीब खान एवं रिंकु नागौरी , उपविजेता सुनील वारुने एवं राजेश परमार , बालिका वर्ग अंडर 14 सिंगल्स विजेता रीत पोरवाल उपविजेता आरची जैन , बालक वर्ग अंडर 14 सिंगल्स विजेता हृदय गौड़ उपविजेता आराध्य छाबड़ा , मेन्स डबल्स 35 प्लस आयु वर्ग विजेता अंकित मंडोवरा एवं यश पाटीदार उपविजेता कमलेश एवं
बलराम शर्मा नीमच , अंडर 14 गर्ल्स डबल्स विजेता दीवीना अर्पण जैन एवं माहिरा उपविजेता आरची एवं किआरा , मेन्स डबल्स विजेता प्रांजल रिछावरा एवं भावेश उपविजेता आदित्य जैन एवं मनुभव , मेंस सिंगल्स विजेता प्रणय प्रदीप चौधरी उपविजेता असद खान जावरा अन्य केटेगरी में वियान पाटीदार , हितेश सोनी , मनीषा शर्मा , दिशा जैन , निधि पाटीदार आदि ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त किए ।
कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने कहा कि बेडमिंटन में अच्छे खिलाड़ी मंदसौर में उभर रहे हैं , एसोसिएशन खेल गतिविधियों को संचालित कर रहा है , खेल, कोचिंग के साथ प्रतिस्पर्धा भी बढ़ानी चाहिए इसके लाभ प्रतिभाओं को मिलेंगे ।
इसके पूर्व एसोसिएशन अध्यक्ष सुभाष भंडारी ने स्वागत किया । संचालन एसोसिएशन वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ घनश्याम बटवाल ने किया । विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने संबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर डॉ आशीष भट्ट प्रदीप चौधरी नवीन जैन समर ओझा लोकेंद्र चौबे प्रेम पाटीदार कुलदीप सिंह चौहान सहित खिलाड़ी , अभिभावक एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।