ad

इटारसी में लाल बाग के राजा: बप्पा के आगमन से छाएगा भक्ति का रंग!


 इटारसी में लाल बाग के राजा: बप्पा के आगमन से छाएगा भक्ति का रंग!

इटारसी। ​मुंबई के लालबाग के राजा का भव्य रूप और उनकी महिमा अब इटारसी में भी साकार होने जा रही है! चिंतामणि सार्वजनिक गणेश मंडल बैंक कॉलोनी इटारसी के सदस्यों की दो महीने की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद, शहर के दिल में एक बार फिर से भक्ति और उत्साह की लहर दौड़ने वाली है।

​इस साल, इटारसी के लाल बाग के राजा की प्रतिमा हर साल की तरह बेहद शानदार और आकर्षक रूप में स्थापित की जा रही है। मुंबई परेल के कारीगरों ने इस प्रतिमा को जीवंत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, 11 फीट की यह प्रतिमा सड़क मार्ग से लाई गई है जो सीधा भक्तों के दिलों में उतरेगी। इस बार का पंडाल भी खास होगा, जहाँ हर तरफ रोशनी और फूलों की सजावट होगी, जो मुंबई की गणेशोत्सव की याद दिलाएगी।

प्रथम दर्शन का भव्य कार्यक्रम

तैयारियों का सिलसिला अब खत्म होने को है, और वो पल आ गया है जिसका सबको इंतज़ार था। बप्पा के प्रथम दर्शन का शुभ मुहूर्त 27 अगस्त को शाम 7 बजे रखा गया है। इस दिन आप सभी को बप्पा के पहले दीदार का अवसर मिलेगा। इस खास मौके पर आप अपनी आंखें और दिल खोलकर गणपति बप्पा का स्वागत करें, उनसे आशीर्वाद लें और उनके आगमन का हिस्सा बनें।

​यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक भावना है जो हर साल लोगों को एक साथ लाती है। तो तैयार हो जाइए, अपने परिवार और दोस्तों के साथ, इटारसी के इस सबसे बड़े गणेशोत्सव का हिस्सा बनने के लिए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post