ad

मेडिकल कालोनी में पार्थेश्वर शिवलिंगों का निर्माण कर हुआ पूजन


मेडिकल कालोनी में पार्थेश्वर शिवलिंगों का निर्माण कर हुआ पूजन

खंडवा। आनंद उत्सव समिति खंडवा के तत्वावधान में सिहाड़ा रोड मेडिकल कालोनी स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में उज्जैन के आचार्य श्री स्वामी रामस्वरूप बह्माचारी महाराज जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा के दौरान रविवार को पार्थेश्वर निर्माण एवं पूजन का आयोजन  किया गया। समिति के कौशल मेहरा एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्रावण मास में पार्थेश्वर शिवलिंगों का निर्माण कर पूजन करने वालों को भगवान भोलेनाथ की अपार कृपा तो प्राप्त होती है साथ ही अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति के साथ अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। मनुष्य के अर्थ, काम, चतुर्वेद मनोरथ पूर्ण होते हैं। इस मनोकामना के साथ क्षेत्र के साथ ही नगर के श्रद्धालुओं ने बडी संख्या में आयोजन में उपस्थित होकर पूर्ण श्रध्दा एवं आस्था के साथ पवित्र मन से पार्थेश्वर शिवलिंगों का निर्माण कर पूजन  किया गया। इस अवसर पर कौशल मेहरा, अवधेश जी दीक्षित, मनीष डाले,  आशीष शर्मा, डाबी कपूर, आशीष अग्रवाल, लालू रघुवंशी, राजू वर्मा,पंडित आशीष गीते, सोहन मालवीया, निर्मल मंगवानी, राजु चतुर्वेदी,धर्मेंद्र सिंग चौहान, हरीश सोनी, किरण दुबे, मंजू यादव, संध्या पांडे, नेहा कटारे, जानकी अग्रवाल, नेहा, ज्योति मंगवानी, वर्षा डाले, नीलम मेहरा, ममता मालवीया, निधी राजवेध, शोभा कदम, अंजू चौहान, सुनीता बछानिया, पिंकी मालवीया, माया सरावगी, गंगोत्री राठौर, हिमानी माहेश्वरी, निरुपमा सिंग, श्री राठौर, राधेश्याम राठौर, सहित आनंद उत्सव समिति के समस्त सदस्यों द्वारा शिव महापुराण कथा श्रवण करते हुए पार्थेश्वर निर्माण पूजन के इस पुण्य आयोजन का लाभ लिया गया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post