श्री द्वारकाधीश मंदिर में मनाया गया कृष्ण जन्म महोत्सव। धार्मिक भजनों से माहौल भक्ति मय हुआ
इटारसी ।नर्मदा अंचल के सबसे प्रमुख श्री द्वारकाधीश बड़ा मंदिर में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का ऐतिहासिक जन्म महोत्सव मनाया गया प्रातः काल भगवान का पंचामृत स्नान कराया गया एवं श्रृंगार आरती के पश्चात राजभोग आरती की गई रात्रि 8:00 बजे से मंदिर परिसर के विशाल मंच से धार्मिक भजनों का आयोजन विकास दुबे के नेतृत्व में किया गया। भजन गायक मुकेश तिवारी (भोपाल), दामिनी पठारिया ,आनंद भट्टाचार्य तबला (भोपाल) विकास दुबे (साउंड) कमलेश चोरे (कीबोर्ड), ज्ञान कुमार (ओक्टोपेड ) क़े द्वारा कृष्ण भजनो क़ी शानदार प्रस्तुति गई, इस अवसर पर द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने गायक कलाकारों का पुष्पहारो से स्वागत किया। मुकेश तिवारी एवं दामिनी ने भगवान श्री कृष्ण के भजन जब प्रस्तुत किये तब श्रोता मंत्र दुग्ध होकर नाचने लगे। उनके भजनों की सभी ने प्रशंसा की रात्रि 12:30 बजे तक भगवान कृष्ण के जन्म की बधाई के गीत भी प्रस्तुत किए गए। श्री कृष्णा यादव समाज समिति गोकुल नगर खेड़ा इटारसी की विशाल शोभायात्रा जब द्वारकाधीश मंदिर पहुंची तब विधायक एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष दो सीतासरन शर्मा एवं मंदिर समिति के पदाधिकारीयो ने अंग वस्त्र एवं हार पहनाकर यादव बन्धुओ का स्वागत किया। श्री द्वारकाधीश मंदिर के इतिहास में यह पहला अवसर था जब सायंकाल 6:00 बजे से रात्रि 1:30 बजे तक भक्तों की भीड़ लगी रही। आयोजन को सफल बनाने के लिए मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सचिव शैलेश अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रमोद पगारे, विपिन चांडक सहित मंदिर के पुजारी सुधीर शर्मा पीयूष शर्मा मंदिर के प्रबंधक दिनेश सैनी ने पूर्ण सहयोग दिया एवं एसडीओ पुलिस वीरेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव बुंदेला एवं पूरा पुलिस बल संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहा किसी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई।