श्री कृष्णा जन्मोत्सव पर महिला की जान बचाने ब्लड हेल्पलाइन के रक्तदाताओं ने तत्काल किया रक्तदान
नर्मदापुरम। कहते है रक्तदान महादान कहलाता है यही बात चरितार्थ की नर्मदापुरम के युवाओं ने। नगर के निजी हॉस्पिटल मे भर्ती महिला पेसेंट को हीमोग्लोबिन अत्यधिक कम तीन ग्राम होने के कारण अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता पढ़ने की जानकारी पर ब्लड हेल्पलाइन मप्र के गजेन्द्र चौहान को मिलने पर उन्होंने तत्काल गंभीरता दिखते हुए उनकी हेल्पलाइन के सदस्यों आदर्श पंजाबी, देवेंद्र शिवहरे द्वारा रक्तदान किया गया। एक यूनिट समाजसेवी आनंद दुबे द्वारा रक्तदान किया। महिला को अभी तक तीन यूनिट ब्लड लग चुका है।
ब्लड हेल्पलाइन के गजेन्द्र और सभी रक्तदाता साल भर प्रतिदिन मानव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।
ब्लड लगने के बाद महिला की हालत में काफी सुधार है। परिजनों ने सभी रक्तदाताओं और हेल्पलाइन का आभार माना।
Tags:
समाचार