बुढ़ी माता मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ प्रारंभ, निकली कलश यात्रा
इटारसी । बुढ़ी माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ हुआ जिस उपलक्ष्य में कलश यात्रा सूरजगंज से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई बुढ़ी माता मंदिर पहुंची कलश यात्रा में बड़ी अधिक संख्या में महिलाएं अपने सर पर कलश रखकर भक्ति भाव से नृत्य करते हुए शामिल हुई।
कथा वाचक परम पूज्य श्री सुनीलानंद महाराज जी के मुखारविंद से रोज दोपहर 3:00 से 6:00 बजे तक बुढ़ी माता मंदिर परिसर में होगी कथा के यजमान श्री संदीप मालवीय एवं श्रीमती संगीता मालवीय जी ने इटारसी शहर के श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि रोज मंदिर प्रांगण में आकर कथा का श्रवण करें और ईश्वर के आशीर्वाद की प्राप्ति करें इस अवसर पर सभी श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Tags:
समाचार