महेश्वरी महिला मंडल की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई
सिवनी मालवा । माहेश्वरी महिला मंडल की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन सरस्वती परिसर में रखा गया इस कार्यक्रम में जिले की सभी इकाई बनखेड़ी पिपरिया शोभापुर इटारसी माखन नगर से पदाधिकारीयो ने भाग लिया सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर भगवान महेश की पूजा अर्चना कर महेश वंदना की गई तत्पश्चात अतिथियों को मंचासीन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संयुक्त मंत्री अनीता जावंधीया विशेष अतिथि प्रदेश सचिव राजश्री राठी नर्मदा संभाग उपाध्यक्ष शिखा महेश्वरी जिला अध्यक्ष संगीता जावंधिया जिला सचिव सरला महेश्वरी थी सभी अतिथियों का सम्मान साल एवं श्रीफल देकर किया गया नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा पर्यावरण बचाओ पर नाटकीय प्रस्तुति में पृथ्वी जल वायु बादल प्लास्टिक डस्टबिन वृक्ष पर सुंदर प्रस्तुति दी गई महिला मंडल द्वारा शादी में होने वाले नेक चार गणेश पूजन चाकभात मेहंदी हल्दी मायरा पर जुगल बंधन अंताक्षरी खेली गई अतिथि द्वारा स्थानीय सामाजिक बंधु रामकुवंर सारडा पी डी सारडा लक्ष्मी टावरी विनीत राठी सम्पत सारडा सचिन माहेश्वरी विपुल सारडा का सम्मान शाल श्रीफल से किया गया जिले की सभी इकाइयों ने अपने उद्बोधन में साल भर की रिपोर्टिंग देकर अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया जिला कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का पूरा विवरण दिया गया अखिल भारतीय संयुक्त मंत्री ने कहा स्थानीय संगठन मजबूत होने पर ही जिला संगठन मजबूत होता है समाज को टाइम देना चाहिए प्रदेश सचिव राजश्री राठी ने कहा भगवान श्री कृष्ण के जीवन से हमें सीख कर संगठन को मजबूत बनाना चाहिए संगठन में एकता होना चाहिए माहेश्वरी समाज की 10 सिद्धा समिति को विस्तार पूर्वक समझाया गया जिला अध्यक्ष संगीता जावंधिया ने कहा समाज को मजबूत बनाने के लिए हमें हमेशा सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहना चाहिए जिला सचिव सरला माहेश्वरी ने कहा हमारी स्थानीय इकाई मजबूत रहेगी तो हम राष्ट्रीय स्तर पर भी मजबूत रहेंगे माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्ष नीरू राठी ने कहा बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार देना चाहिए जिला संचारिका सुनीता सारडा ने कहा समाज में विवाह में बढ़ते खर्चों पर अंकुश लगना चाहिए प्रतियोगिता में विजेता को पुरस्कार दिया गया सभी सामाजिक बंधुओ द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन अनुपमा माहेश्वरी उषा सारडा पुनीता सारडा द्वारा किया गया इस अवसर पर नीरू राठी सुनीता सारडा प्रेमलता तोषनीवाल सुधा कचोलिया वर्षा सारडा शीला सारडा शीला खडलोया ऊषा साबू लक्ष्मी टावरी रेनू राठी मोना टावरी कविता खडलोया पुनीता सारडा स्वाति माहेश्वरी सहित सामाजिक बंधु एवं बच्चे उपस्थित थे।