पानी की कमी वाले वार्ड 33 में विधायक ने कराई पांच वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम : नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने स्वयं खडे होकर लगवाए हार्वेस्टिंग सिस्टम
इटारसी। पुरानी इटारसी में मौजूद वार्ड क्रमांक 33 में हमेशा से जलसंकट ग्रस्त रहा है। यहां जमीन में पानी की कमी और वॉटर सप्लाई नगरपालिका टयूबवेल के माध्यम से करती है। लेकिन यह गर्मी के दिनों में पानी देना बिलकुल कम कर देते हैं जिससे टेंकर से पानी सप्लाई नगरपालिका करती है। इस समस्या का समाधान करने के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने यहां वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने की पहल की है। उन्होंने अपनी निधि से यहां पर पांच वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कराए हैं। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने यहां स्वयं खडे रहकर पांचों स्थानों पर सिस्टम लगवाए। नपाध्यक्ष चौरे ने बताया कि जिस स्थान पर टयूबवेल में सीधे छत का पानी जा सकता था वहां पर फिल्टर लगाकर छत का पानी सीधे टयूबवेल में भेज रहे हैं और जहां पर नगरपालिका के टयूबवेल के आसपास बडी छत नहीं है वहां पर जमीन में गडडा खोदकर उसमें पाइप और गिटटी डाली है जिससे बरसात में यहां आसपास का पानी इस हार्वेस्टिंग सिस्टम में चला जाए। निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि रमेश धूरिया मौजूद थे।
सुबह बस स्टेंड व बाजार में सफाई व्यवस्था देखी:
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सुबह 8 बजे बाजार क्षेत्र व बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्था देखी। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 20, 19 में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया।