महिला के ऑपरेशन के दौरान रक्तदान कर गजेन्द्र चौहान ने रक्षा बंधन पर की एक बहन की सहायता
नर्मदापुरम । सिवनी मालवा की महिला जो नर्मदापुरम के निजी हॉस्पिटल में एडमिट है महिला की एक्टोपिक प्रेग्नेंसी हो जाने के कारण बच्चे को ऑपरेशन से निकाला गया जिसके कारण अचानक से महिला का हिमोग्लोबिन तीन ग्राम पर पहुंच गया। डॉक्टर द्वारा अर्जेंट ब्लड लगना बताया। परिजनों के रक्तदान के बाद भी रक्त की जरूरत पड़ रही थी। यह जानकारी ब्लड हेल्पलाइन मप्र के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र चौहान को मिलने के बाद तत्काल रक्त उपलब्ध कराया। रक्षा बंधन के पवित्र दिन हेल्पलाइन के रक्तदाता हिंदू कुणाल शर्मा द्वारा रक्तदान कर बहन के जीवन को बचाने का कार्य किया।
इस दौरान गजेन्द्र चौहान ने बताया कि रक्तदाता कुणाल इस रक्तदान से बेहद खुश है कि आज एक बहन के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान किया। हेल्पलाइन की अपील है जरूरत के समय आपके रक्तदान से किसी का भी जीवन बचाया जा सकता है।