ad

पीएमएवाय योजना के काम में बाधा डालने वालों की होगी पुलिस में शिकायत


 पीएमएवाय योजना के काम में बाधा डालने वालों की होगी पुलिस में शिकायत

- सूचना मिलने पर सीएमओ ने अन्य अधिकारियों के साथ किया मौके का निरीक्षण
- मौके पर अधिकारियों ने पाया कि यहां कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था

इटारसी। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एएचपी घटक अंतर्गत न्यास कॉलोनी, इटारसी में बन रहे आवासों के निर्माण कार्य में कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा बाधा डालने का मामला सामने आया है। नगर पालिका अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को समझाया।
क्या है पूरा मामला?
न्यास कॉलोनी में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत कुल 84 नए आवासों का निर्माण किया जा रहा है। यहां पहले से भी इसी योजना के अंतर्गत 16 आवास बनाए जा चुके हैं। कुछ स्थानीय निवासी निर्माण स्थल पर अपनी गाडिय़ां खड़ी कर और बाउंड्रीवॉल तोड़कर ठेकेदार को काम करने से रोक रहे थे।
अधिकारियों ने की कार्रवाई
इसकी सूचना मिलने के बाद, नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) श्रीमती रितु मेहरा, सहायक यंत्री श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, और उपयंत्री सोनाली अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों से बात की, जो काम में बाधा डाल रहे थे। शुरुआत में, ये लोग अधिकारियों की बात मानने को तैयार नहीं थे।
अतिक्रमण और सड़क की मांग
अधिकारियों ने पाया कि काम में बाधा डालने वाले ये वही लोग हैं, जिन्होंने खाली पड़ी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। नगर पालिका ने पहले ही कॉलोनी के एक तरफ सड़क बनाकर दी है, लेकिन अब ये लोग अतिक्रमण वाली जगह पर भी सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं।
सख्ती के बाद माने लोग
जब समझाइश से बात नहीं बनी, तो सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सरकारी काम में बाधा डालने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। इस चेतावनी के बाद ही लोग माने और उन्होंने काम में बाधा डालना बंद किया।
पुलिस में शिकायत
नगर पालिका ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, खासकर बाउंड्रीवॉल तोड़े जाने की घटना को। नगर पालिका ने टीआई (TI) के नाम एक आवेदन तैयार कर पुलिस को देने की तैयारी कर ली है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और सरकारी काम बिना किसी बाधा के पूरा हो सके।
इनका कहना है....
कुछ लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के काम में बाधा डाल रहे थे, इन लोगों ने ठेकेदार द्वारा बनायी बाउंड्रीवाल भी तोड़ दी थी और कुछ लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा था। ऐसे लोगों के खिलाफ टीआई को आवेदन दे रहे हैं।
श्रीमती रितु मेहरा, सीएमओ नपा इटारसी
देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post