श्री झूलेलाल जी को लगाया छप्पन भोग, तहिंजो डिन्ल मा तोखे खाराया के दौरान भजनों पर जमकर झूमें श्रध्दालु
खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा पर्व के दौरान कठिन उपवास श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल एवं श्री झुलेलाल समर्थ पैनल के सयुक्त तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास एवं समाजजनों द्वारा श्रद्धा पूर्वक रखे जा रहे हैं। गुरूवार को भगवान श्री झुलेलाल को 56 भोग लगाया गया। यह जानकारी देते हुए श्री झूलेलाल समर्थ पैनल अध्यक्ष प्रदीप कोटवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा गुरुवार को "तहिंजो डिन्ल मा तोखे खाराया" कार्यक्रम के तहत 56 भोग का भव्य आयोजन मंदिर परिसर में समाजजनों की उपस्थिति में किया गया। पैनल के संयुक्त प्रयासों से बड़ी संख्या में सिंधी समाजजनों द्वारा चालिहा उपवास के दौरान गुरुवार रात्रि 07 बजे से भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में अक्खा, आरती, भजनों तत्पश्चात इष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी को बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ विभिन्न तरह के मिष्ठानों से 56 भोग लगाया गया। पल्लो पश्चात प्रसादी का वितरण भी किया गया। मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं सचिव हरीश आसवानी ने कहा कि अरदास के दौरान भगवान श्री से देश प्रदेश में हरियाली, खुशाहाली एवं सर्वत्र की मंगल कामना के साथ अनेक प्रदेशों में वर्षा से हो रही जनधन हानि को रोकने की कामना की गई। इस दौरान संगीतमय गीतों भजनों की प्रस्तुतियों पर श्रध्दालुजन जमकर झूमें। छप्पन भोग के दौरान श्री पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल, श्री पिपलेश्वर झुलेलाल भजन मंडली के पदाधिकारी सदस्यों सहित समाज की माता बहनों, बच्चों के साथ ही बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर इस मौके पर पूज्य सिंधी पंचायत पदाधिकारी, महादेवगढ़ प्रमुख अशोक पालीवाल, मोहन दीवान, मनोहरलाल सबनानी, नंदलाल भोजवानी, रामचन्द्र दुल्हानी, धर्मदास उधलानी, रवि गिदवानी, व्दारकादास मोहननी, जितेंद्र उदासी, पवन वासवानी, आशीष राजानी, टीकमदास चावला, संजय सबनानी, प्रदीप कोटवानी, विक्रम सहजवानी, राजेश परचानी, मनोहर संतवानी, किशोर मंगवानी, नरेश किशोर लालवानी, निरज फतवानी, निर्मल मंगवानी, बाबू बिनवानी, राहुल गेलानी, कमलेश हीरानी, पवन वासवानी, अशोक मंगवानी, कमल बजाज, मयूर जेठवानी, रजत मंगवानी, रोहित विजय आर्तवानी, दयाराम नेभनानी, हितेश लालवानी, मनोहर हिंदूजा, राम वासवानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के पदाधिकारी सदस्यों, समाज के वरिष्ठजनों के साथ माता बहनें, बच्चें उपस्थित थे।