विपिन जोशी स्मारक समिति का 41 वाॅ राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को : देश भर के 40 शिक्षक होंगे सम्मानित
सन् 1985 से लगातार हो रहा है आयोजन
इस वर्ष ‘‘द पार्क क्लब एण्ड रिसोर्ट’’, होशंगाबाद रोड, इटारसी में शाम 5 बजे से 10 बजे के बीच होगा
शिक्षक सम्मान का मुख्य आकर्षण ‘‘चयनित शिक्षकों का पादप्रक्षालन और सामूहिक महाआरती’’ है
इटारसी । विपिन जोशी स्मारक समिति इटारसी द्वारा 41 वाॅ राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान इस वर्ष नगर के ‘द पार्क क्लब एण्ड रिसोर्ट’ में सायं 5 बजे से 10 बजे के बीच 5 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा है । जिसमें देश भर के शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए थे जिनमें अन्तिम रूप से चयनित 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान किया जायेगा ।
आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष रमेश के. साहू एडव्हाकेट ने सम्मानित होने वाले शिक्षक-शिक्षिकों की सूची जारी की ।
1. सरस्वती पुत्र सम्मान श्राी प्रमोद पगारे द्वारा श्री बालकृष्ण जोशी विपिन की स्मृति में स्थापना 1985
अनंत गंगोला शिक्षाविद, अजीम प्रेमजी फाउेशन एवं यूनिर्वसिटी, अहमदाबाद
2. ज्ञानगंगा सम्मान श्री भंवरचंद जैन की स्मृति में सुनील दरड़ा आनंद स्टेशनरी द्वारा डाॅ. रामकुमार
चैकसे, प्राचार्य एवं प्रोफेसर, प्रधानमंत्री काॅलेज आॅफ एक्सीलेंस, शास. नर्मदा महाविद्यालय
नर्मदापुरम
3. विवेक सागर सम्मान राजेन्द्र सिंह राजपूत, आचार्य,सरस्वती उ.मा.विद्यालय, बन्डा, जिला सागर
4. कर्मा रत्न सम्मान श्रीमति कृष्ण साहू, माध्य. शिक्षिका, शास. एकीकृत माध्य. विद्यालय, चितौरा (सागर)
5. अर्जुन सम्मान श्रीमती कमला जायसवाल, सहा. शिक्षिका, शा.उ.मा.विद्यालय. क्र. 44, चितवाद, इंदौर
6. सांदीपनी सम्मान रमेश कुमार, सहा. अध्यापक, प्राथ. विद्यालय, संगफटा, जि. हरदोई (उ.प्र.)
7. विश्वामित्र सम्मान मनीषा टुटेजा, शिक्षिका, गुरूनानक पब्लिक हा.से. स्कूल, इटारसी (म.प्र.)
8. अक्षर दूत सम्मान पंकज द्विवेदी माध्य. शिक्षक, राजकीय बालिका उ.मा.विद्यालय, गढ़ी, बांसवाडा (राज.)
9. मैथलीशरण गुप्त सम्मान उमा स्वामी,माध्य. शिक्षिका, सेंट जोसेफ कार्वेन्ट हा.से. स्कूल, इटारसी
10. विशेष सेवा सम्मान रूशाली राय, सहा. शिक्षिका, कुसुम मालपानी कन्या उच्च.माध्य.विद्यालय, इटारसी
11. कर्मवीर सम्मान डाॅ.प्रतिभा जायसवाल, उच्च.माध्य शिक्षिका, पी.एमश्री शास क.उ.मा.विद्यालय पचैरे, जि. राजगढ़
12. विवेकानंद सम्मान शिवकुमारी पटेल, शिक्षिका, सरस्वती शिशु मंदिर, आर्य नगर, इटारसी
13. विद्यारत्न सम्मान राजीव पटेल, क्रिएटिव एकेडमी, इटारसी,
14. कर्मयोगी सम्मान तृप्ति चैबे, माध्य. शिक्षिका, शास. नवीन ओल्ड केंपियन स्कूल, अरेरा कालोनी, भोपाल
15. ज्ञानपुँज सम्मान कविता दुबे, प्राथ.शिक्षिका, एकीकृत शास. माध्य. शाला, नांदपुर, आमला, जि. बैतूल
16. मदर टेरेसा सम्मान सुनीला फ्रेंकलिन, सहा. शिक्षिका, शास. प्राथ. शाला, कचना, जि. रायपुर (छग.)
17. नागार्जुन सम्मान डाॅ. नीरज विश्वकर्मा, सहा. प्रध्यापक, शास. क. महाविद्यालय, सिवनी मालवा
18. द्रोणाचार्य सम्मान रामगोपाल शर्मा,व्याख्याता, सरस्वती उ.मा. विद्यालय, इटारसी
19 चाणक्य सम्मान सुभाष चंदर, (पीजीटी) केन्द्रीय विद्यालय क्र. 02, सीपीई, इटारसी
20. एकलव्य सम्मान अतुल महोबिया, कम्प्युटर टेªनर, जीवोदय संस्था, इटारसी
21. महावीर सम्मान सुरभि जैन, असिस्टेड प्रोफेसर, सागर इनिट आॅफ रिसर्च टेक्नोलाॅजी एण्ड सांइस फार्मेंसी भोपाल
22. बाबा साहेब अम्बेडकर सम्मान सारिका कटरे, वाईस प्रिंसिपटल, आनंद पब्लिक स्कूल, इटारसी
23. शंकराचार्य सम्मान प्रिया देव संगीत शिक्षिका, दिल्ली पब्लिक स्कूल, कोलार रोड, भोपाल
24. शिक्षा रत्न सम्मान भुनेश्वर मरकाम, सहा.शिक्षक, शास. पूर्व माध्यमिक शाला, गम्हरी जि. कोन्डागांव (छग.)
25. आचार्य श्री सम्मान विजय राजपाल, प्राचार्य, प्रज्ञान सीनि. सेके. स्कूल, इटारसी
26. सेवा सम्मान मोना चटर्जी, प्राचार्या, स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, नर्मदापुरम
27.जमदग्नि ऋषि सम्मान श्रीमति रेखा शर्मा, शिक्षिका, शास. प्राथमिक विद्यालय, कोसदाना, जि. धार
28. दधीची सम्मान सत्यनारायण उपाध्याय (दिव्यांग) मा.शिक्षक, शास. माध्य. विद्यालय, बरथुन (उज्जैन)
29 रानी दुर्गावती सम्मान डाॅ. इंदर कुमार सिंह ,व्याख्याता, शास. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय, खिरसाडोह (छिंदवाडा)
30. सरदार बल्लभ भाई पटैल सम्मान हितेश कुमार चैधरी, माध्य.शिक्षक, एकीकृत शास. कन्या मा. शाला, सांगाखेडा कलाॅ, नर्मदापुरम
31.शिक्षा शिरोमणी सम्मान दीपक सोनी,व्याख्याता, फ्रेण्डस हायर सेके. स्कूल, इटारसी
32. आचार्य विद्यासागर सम्मान सुषमा परसाई, टीजीटी (हिंदी), वर्धमान पब्लिक स्कूल, इटारसी
33. नर्मदा अपना सम्मान श्वेता राजपूत चैबे, शिक्षिका,सत्यसांई सेवा संगठन एवं सदस्य बाल न्यायालय नर्मदापुरम
34. परशुराम सम्मान नंदकिशोर गौतम, माध्य. शिक्षक, शास. माध्य. विद्यालय, बकोडी (सिवनी)
35. शिक्षा भूषण सम्मान संजना बैस, एचओडी (हिंदी), एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल, इटारसी एवं अमिताभ बैस प्राचार्य आनंद पब्लिक स्कूल, इटारसी
36. तिलक सम्मान अंशु अस्थाना, माध्य. शिक्षिका, शास.उ.मा. विद्यालय, केसला
37 महर्षि गौतम सम्मान स्वेता वशिष्ठ, प्राचार्या, महार्षि वशिष्ट स्कूल, मेहरागांव इटारसी
38. महाराणा प्रताप सम्मान सुषमा राजपूत, व्याख्याता, रेनबो पब्लिक स्कूल, हा.से. स्कूल, इटारसी
39. शिक्षा सैनानी सम्मान प्रेमलता उपाध्याय, माध्य. शिक्षिका, शास. केसोराम पांडे क.मा. विद्यालय, दमोह
40. भारतरत्न अम्बेडकर सम्मान कमल कुमार पवार, शिक्षक, शास. संदीपनी उच्च. माध्य. शाला, इटारसी
सचिव विनीत चैकसे ने बताया कि प्रमोद पगारे (पत्रकार) द्वारा 1985 में प्रारंभ किये गये सरस्वती सम्मान से लेकर अबतक देशभर के सैकेडों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर किया जा चुका है जिसमें अनेकों राष्ट्रपति एवं राज्यपाल पुरस्कार हेतु चयनित हुए है समारोह अपनी अलग पहचान बना चूका है समिति में सर्वश्री संतोष सरवरिया, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, शरद गुप्ता सुश्री चन्द्रप्रभा ठाकुर, सुधीर गोठी, मेघराज राठी जैसे सीनियर सदस्यों का योगदान अब भी सतत रूप से प्राप्त होता है वहीं कोषाध्यक्ष नीलेष जैन, अषोक मालवीय, पूनम नामदेव, भूपेन्द्र विष्वकर्मा,मंजू ठाकुर, सुरभि नामदेव, अनुशा शर्मा , राजेन्द्र अग्रवाल बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान करते हैं।
पादप्रक्षालन, सामुहिक महाआरती एवं पुष्प वर्षा के बीच शिक्षकों के सम्मान की परम्परा एक अद्भूत रोमांच प्रदान करती है सरस्वती वंदना को स्वर मालिका म्यूजिक क्लास इटारसी शिष्य व साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । कर्मकाण्डी ब्राम्हणों द्वारा स्वस्ती वाचन किया जायेगा । आज सूची जारी करते हुए संस्थापक, संरक्षक प्रमोद पगारे, संतोष सरवरिया, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, रमेश के. साहू, विनीत चैकसे, शरद गुप्ता, संतोष अग्रवाल, राजेश दुबे, पंकज राठौर, नीलेश जैन, अशोक मालवीय, अजय चैकसे, दर्शन तिवारी, के.के. सोनी, गोल्डी साहू, पं. आलोक शुक्ला, संजय साहू, हरीष अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल बब्लू, भूपेन्द्र विश्वकर्मा, मंजू ठाकुर, अनुशा शर्मा, निषा साहू, नटवर पटैल, मनोज सारंग एवं सभी सदस्यों ने नागरिकों से अनुरोध किया है वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।