पुलिया पर बाढ़ का पानी आनें से लगभग 10 गांवों का शहर से संपर्क कट जाता है, कार्रवाई हो
इटारसी । भारत की आजादी के 78 साल बाद भी 15 गांवों के लिए संकट बरकरार है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत बनी पुलिया पर बाढ़ का पानी आनें से लगभग 10 गांवों का शहर से संपर्क कट जाता है, गैर जिम्मेदार प्रशासन नें अब तक कोई सुध नहीं ली है, पिछले 3 महीनें पहले भारतीय किसान संघ नें इसी पुलिया को बनानें के लिए आंदोलन करके चक्काजाम किया था, तब अधिकारी नें लिखित आश्वासन दिया था, इटारसी शहर से 15 किलोमीटर दूर सिलारी,रूपापुर,चिल्लई,गजपुर,घोघरी,नांदनेर,खापा,बटकुई,कैंप, जैसे कई गांवों का शहर से संपर्क कट जाता है । विद्यार्थी, मजदूर और आम नागरिक,किसान अपनें घरों से बाहर नही जा पाते, अगर कोई घटना दुर्घटना होती है या किसी का स्वास्थ्य खराब होता है तो किसी दिन बड़ी अनहोनी भी हो सकती है ।
दिनांक 31 अगस्त को भारी बारिश से नदी पर बाढ़ का पानी आने से दिनभर ही पुलिया पर पानी रहा, जिससे आवागमन बाधित रहा । लोग जान जोखिम में डाल कर भी पुलिया पार करते दिखे ।
रजत दुबे