ad

दशलक्षण पर्व के पांचवे दिन चारों कषाय छोड़कर उत्तम सत्य धर्म का मार्ग किया प्रशस्त


दशलक्षण पर्व के पांचवे दिन चारों कषाय छोड़कर उत्तम सत्य धर्म का मार्ग किया प्रशस्त

कलुषित आत्मा को पवित्र बनाने के लिए चारों प्रकार की कषाय को छोड़ना होगा - पं. संतोष कुमार

तृष्णा के कारण शुचिता प्रगट नहीं होती - सजल भैया

ललितपुर। सिद्ध क्षेत्र पावागिरि सहित तालबेहट के दोनों जैन मंदिरों में तप और साधना के पर्व दशलक्षण व्रतों के पांचवे दिन चारों कषाय छोड़कर उत्तम सत्य धर्म का मार्ग किया प्रशस्त। सोमवार को सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुँचकर अभिषेक शांतिधारा पूजन विधान की क्रियाएँ संपन्न की, जिसमें बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। सायं कालीन बेला में संगीतमय आरती की। धर्मसभा से पूर्व श्रेष्ठीजनों ने आचार्य विद्यासागर महाराज का चित्र अनावरण कर दीप प्रज्जवलित किया। मंगलाचरण में छोटे-छोटे बच्चों ने सुन्दर नृत्यमय प्रस्तुति दी। पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पं. संतोष कुमार जैन अमृत ने कहा कलुषित आत्मा को पवित्र बनाने के लिए चारों प्रकार की कषाय को छोड़ना होगा। सुख शांति भोग विलास की चाह में व्यक्ति लोभ के जाल में फंस जाता है, इच्छाएं असीमित हैं एक पूर्ण होने पर दूसरी प्रकट हो जाती है। वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में सांगानेर से पधारे सजल भैया भगवां ने कहा तृष्णा के कारण शुचिता प्रगट नहीं होती। चारों प्रकार की कषाय से विरक्त होने के लिए लोभ-लालच को छोड़ना होगा। स्वभाव एवं व्यवहार में क्षमा, ऋजुता, मृदुता और शुचिता आने पर ही सत्य का मार्ग प्रशस्त होगा। अंत में भारतीय जैन मिलन बहुमण्डल एवं वासुपूज्य जिनालय शाखा के संयुक्त तत्वाधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। भारतीय जैन मिलन के अध्यक्ष विशाल जैन पवा ने बताया मंगलवार को आत्मा की विशुद्धि के लिए उत्तम संयम धर्म की आराधना एवं सुगंध दशमी महापर्व मनाया जायेगा। कार्यक्रम में संजय कुमार, धर्णेन्द्र जैन, पुष्पेंद्र विरधा, राकेश सतभैया, श्रेयांश जैन, अरविन्द कुमार, विकास भंडारी, जितेंद्र जैन, चक्रेश कुमार, सुशील मोदी, प्रदीप एड, कपिल मोदी, हितेंद्र पवैया, विकास पवा, रोहित बबीना, भूपेंद्र जैन, विनय गरेठा, सुनील करैरा, नीलेश गरेठा, सुरेंद्र विरधा, अंजेश गुन्देरा, अरविन्द जैन, पंकज भंडारी, आगम जैन, पारस, पुनीत सहित सकल दिगम्बर जैन समाज का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन अनिल जैन ने किया। आभार व्यक्त अध्यक्ष अरुण मोदी एवं महामंत्री प्रवीन भंडारी ने किया।

पासिंग बॉल में अनमोल भंडारी और तम्बोला में नैंसी सतभैया ने बाजी मारी

पारसनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में जूनियर एवं सीनियर वर्ग की भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत पासिंग बॉल में अनमोल भंडारी ने प्रथम और पिंकी प्रसन्न भंडारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तम्बोला में नैंसी सतभैया ने बाजी मारी एवं शुभम मोदी, विकास भंडारी और गौरव जैन ने विशेष स्थान प्राप्त किये। निर्णायक की भूमिका सजल भैया ने निभाई। संचालन विशाल पवा एवं अजय जैन ने संयुक्त रूप से किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post