समाजसेवी एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री रमेश सोनकर महाराज की स्मृति में चंदन लकड़ी रखने की ट्राली शांति धाम को भेंट की
इटारसी। समाजसेवी श्री रमेश सोनकर महाराज की स्मृति में उनके सुपुत्र कांग्रेस नेता राम शंकर सोनकर के द्वारा चंदन की लकड़ी रखने के लिए एक स्टील की ट्राली शांति धाम शमशान घाट जन भागीदारी समिति गोकुल नगर खेड़ा को दान दी गई है। इस अवसर पर सोनकर परिवार के टीनू सोनकर, विशाल सोनकर, गोलू सोनकर, प्रकाश प्रधान भूरा सोनी मौजूद थे। समिति के प्रबंधक भानु उइके ने सोनकर परिवार से स्टील की ट्राली ग्रहण की ।समिति के कार्यकारी सदस्य प्रमोद पगारे ने सोनकर परिवार का आभार व्यक्त किया।
Tags:
समाचार