ad

श्री रामदेव जी बाबा के विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी


श्री रामदेव जी बाबा के विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी

सिवनी मालवा । रामदेव जी बाबा के अनन्य भक्त संजीत अग्रवाल ने बताया प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रामदेव जी बाबा की विशाल शोभा यात्रा 2 सितंबर दिन मंगलवार भादो सुदी दशमी को दोपहर 12बजकर 30मिनट पर सरस्वती परिसर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर बाबा रा देवरा भीलटदेव पहुंचेगी शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण अनिरुद्ध शर्मा हैदराबाद व्दारा शोभायात्रा में बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी इस अवसर पर श्री बाबा रामदेव जी का मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा मंदिर परिसर को फूल मालाओं गुब्बारो एवं लाइटिंग से सजाया जाएगा शोभायात्रा बाबा रा देवरा पहुंच कर बाबा की महाआरती की जायेगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह है कि बाबा की शोभा यात्रा में शामिल होकर बाबा के दर्शन भजन एवं धर्म का लाभ लें ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post