ad

महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने मंदसौर की शिक्षिका डॉ. गोधा को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया


महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने मंदसौर की शिक्षिका डॉ. गोधा को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । शिक्षक दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिले की शिक्षिका डॉ. सुनीता गोधा जैन को महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया । 

श्रीमती डॉ. गोधा वर्तमान में उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल खजूरिया सारंग में पदस्थ हैं। उन्होंने एम.ए., बी.एड., पीएचडी एवं एलएलबी की पढ़ाई की है।

डॉ. सुनीता गोधा को उनके सेवाकाल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन में कार्य करते हुए विद्यालय में छात्राओं के नामांकन को बढ़ाने का सफल प्रयास किया। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नवप्रवेशित एवं जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर, जूते, स्कूल बैग, फीस, वस्त्र, खाद्य सामग्री, पोषक आहार और पुस्तकें उपलब्ध कराई। उन्होंने गांव-गांव जाकर पालकों, भूतपूर्व छात्राओं, स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर स्थानीय बोली में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर शिक्षा की अलख जगाई।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, स्वच्छता अभियान और कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम जैसे सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भागीदारी की। साथ ही गांधीसागर झील महोत्सव, शाला सिद्धि, करियर काउंसलिंग, अक्षय ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण एवं डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर भी महत्वपूर्ण कार्य किए। इन सतत सेवाओं और योगदानों के कारण डॉ. गोधा को जिला स्तर पर कई बार सम्मानित किया जा चुका है और अब राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।

श्रीमती डॉ गोधा जैन को मिले सम्मान पर जिले की विभिन्न संस्थाओं , संगठन, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य जनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post