सद्भावना मंच पर मनाया गया राष्ट्रीय चाय दिवस, दी बधाईयां
खंडवा। सद्भावना मंच द्वारा प्रतिवर्ष राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। चाय का करिश्मा ऐसा है कि वह बिगड़े हुए कार्य को भी पल भर में बना देती है। संबंध हो या दोस्ती घर में यदि रिश्तेदार आए या परिचत आये और उन्हें चाय नहीं पिलाई तो उसके मन में क्या भावना होगी यह चाय नहीं पिलाने के बाद महसूस होता है। आज हमारे देश के प्रधानमंत्री भी विदेश के मंत्रियों को चाय पर आमंत्रित कर अपने संबंध मजबूत कर रहे हैं जो की सराहनीय कार्य है। यह बात राष्ट्रीय चाय दिवस पर मालीकुआं स्थित सद्भावना मंच पर उपस्थित सदस्यों को मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, देवैद्र जैन, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, ललित चौरे, त्रिलोक चौधरी, राधेश्याम शाक्य, डॉ वीरेंद्र लाड़, निर्मल मंगवानी, अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, कमल नागपाल, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सदस्य उपस्थित थे।