शमा फाउंडेशन के बैनर तले रविवार को लगी गजपतिपुर गांव में मस्ती की पाठशाला
गजपतिपुर । गजपतिपुर गांव ब्लॉक तजवापुर में बच्चों की मस्ती की पाठशाला लगाकर बच्चों और अभिभावक को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया बच्चों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर उपहार बैग, वर्णमाला पुस्तक,पेन,पेंसिल, चॉकलेट सहित पाठ्य सामग्री अपने हुनर के बल पर हासिल किया शमा फाउंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन ने बताया कि शमा फाउंडेशन की सदस्य रुखसार परवीन जी ने अपनी स्वरचित पुस्तक दयारे ए बचपन पुस्तक का विमोचन शमा फाउंडेशन के बैनर तले कराया और बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार स्वरुप बैग, वर्णमाला पुस्तक, कॉपी एवं पाठ्य सामग्री वितरित किया कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को पारले बिस्किट और चॉकलेट भी वितरित किया गया।
जहां शमा फाउंडेशन के कार्यक्रम से बच्चों के चेहरे पर मुस्कान सजी वही अभिभावक ने भी खुशी जताई।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण जागरूकता पर भी प्रकाश डाला गया सभी ने पेड़ लगाने और पेड़ बचाने का का संकल्प लिया शमा फाउंडेशन के अपील पर अभिभावक ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजना का वादा किया।
कार्यक्रम में शमा फाउंडेशन की टीम के साथ लगभग सौ बच्चे,अभिभावक एवं सैकड़ों ग्रामीणवासी उपस्थित रहे।