ad

मानस चैंपियंस लीग 2025 का साक्षात्कार पत्रकार भवन में संपन्न जिला स्तरीय मानस


 

मानस चैंपियंस लीग 2025 का साक्षात्कार पत्रकार भवन में संपन्न जिला स्तरीय मानस

 इटारसी। मानस चैंपियंस लीग 2025 का साक्षात्कार इटारसी  में संपन्न हो गया। रविवार को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 72 सफल प्रतियोगियों ने साक्षात्कार दिए। नगर के पत्रकार रोहित  नागे, कुमारी मंजू ठाकुर कृष्णा राजपूत राहुल शरण भूपेंद्र विश्वकर्मा  ने प्रतियोगियों के साक्षात्कार लिए। साक्षात्कार में इटारसी नर के लगभग 94 छात्र छात्राओं को बुलाया गया था जिसमे 72 ने भाग लिया। जिन्होंने इस प्रतियोगिता में 90 या उससे अभी अंक अर्जित किए थे । इटारसी व उसके आसपास के ग्रामीण स्कूलों के बच्चो का साक्षात्कार मानस चैंपियन लीग का शुभारम्भ इस वर्ष जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो चुका था। मानस चैंपियंस  मानस चैंपियंस लीग में कई प्रकार के विशेष पुरुस्कारों को प्रतिभागीयो को प्रदान किया जाता रहा है इस वर्ष प्रथम पुरुस्कार 10000रू द्वितीय पुरस्कार 5000रु व तृतीय पुरस्कार 3000रू रखा गया है साथ ही तहसीलवार प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार के साथ साथ अन्य सांत्वना पुरस्कारो का वितरण भी किया जाएगा। मानस चैंपियंस लीग का आयोजन ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय द्वारा किया जाता हैं  प्रतियोगिता समन्वयक श्री डॉ वैभव शर्मा जी ने यह भी बताया कि मानस चैंपियंस लीग का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र चिंतन,मर्यादा, पारिवारिक परंपराओं से अवगत करवाना है। जिसे की नई पढ़ी अपने जीवन में समावेश करके उनका अनुसरण कर सके। मानस चैंपियन लीग में जिले के सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साहित होकर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।  इटारसी के वर्धमान स्कूल,सन एकेडमी, शासकीय कन्या विद्यालय, गुरु नानक स्कूल, कुसुम मालपानी, प्रज्ञान हाई सेकेंडरी स्कूल, नालंदा स्कूल, एक्सीलेंट स्कूल, एकलव्य स्कूल, एमजीएम स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल, पीएम श्री स्कूल रामपुर, हायर सेकेंडरी स्कूल बिछुआ ,उत्कृष्ट हाई स्कूल केसला आदि ने मानस चैंपियन लीग 2025 को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई है जिसमे इटारसी के प्रमोद पगारे वा उनके सहयोगियों में विशेष योगदान दिया । इस वर्ष जिले के विभिन्न स्कूल में वितरित 9000 प्रश्न पत्रों में से भरे हुए प्राप्त लगभग 7000  प्रश्न पत्र प्राप्त हुए थे ऋषिकुल विद्यालय द्वारा सभी प्रश्न पत्रों की जांच  की जा चुकी है। अब बच्चो द्वारा साक्षात्कार में प्राप्त किए गए अंको के आधार पर वरीयता क्रम निर्धारित कर आगामी रविवार को प्रातः 11:00 बजे पत्रकार भवन इटारसी में पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर सभी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया जाएगा।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा युवा प्रवर्तक के प्रधान सम्पादक है। साथ ही साहित्यिक पत्रिका मानसरोवर एवं स्वर्ण विहार के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है। Click to More Detail About Editor Devendra soni

Post a Comment

Previous Post Next Post