साहित्य सृजन कुटुंब न्यास ने डॉ.राजीव सिंह ‘नयन’ को किया सम्मानित
दिल्ली । “साहित्य सृजन कुटुंब न्यास”(पंजी.)की संस्थापक डॉ.संतोष 'संप्रीति' के सौजन्य से शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025 को हैदराबाद के बहुमुखी श्रेष्ठ शिक्षाविद्,साहित्यकार डॉ.राजीव सिंह 'नयन' जी के दिल्ली आगमन पर एक बेहद खूबसूरत कार्यक्रम का आयोजन किया ।
सर्वप्रथम ज्ञान की देवी माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित उनका करके आह्वान किया और कुसुम लता कुसुम जी ने अपनी मिश्री-सी वाणी से सरस्वती वंदना की।इस अवसर पर सचिव श्री प्रदीप भट्ट ने डॉ.राजीव सिंह ‘नयन’ का माला,अंगवस्त्र ,लेखनी से स्वागत करके उन्हें “सृजन मैत्री सम्मान 2025” से सम्मानित किया । डॉ.संप्रीति ने अपने स्वागत उद्बोधन से सभी का स्वागत किया ।
इस कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.राजीव सिंह 'नयन' जी, संस्था सचिव श्री प्रदीप भट्ट जी,ज़नाब सरफराज जी,की मंच पर उपस्थिति रही।
निस्संदेह यह आयोजन कुटुंब के मिलनसार व्यवहार,कर्मठता एवं साहित्य के प्रति समर्पण का एक अनूठा उदाहरण है।
इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ,कनिष्ठ रचनाकारों ने एक दूसरे को मन से सुना ।डॉ.राजीव सिंह 'नयन' जी को सुनना अपने आप में एक उपलब्धि रही।
आमंत्रित आत्मीय कवियों में - कंचन वार्ष्णेय कशिश,गोल्डी गीतकार,प्रेम शर्मा 'प्रेम',सुरेन्द्र सिफ़र ,दिनेश तिवारी,गुलबहार गुल,रजनी बाला,पिंकी सिंघल अर्श,वाजिद मेरठी,अजय त्यागी,युवा कवि आदित्य ,बेगम अर्जुमन आदि ने इस मैत्री काव्य कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की।
इस अवसर विशेष पर शिक्षाविद्,विदुषी,उत्कृष्ट कवयित्री श्रीमती कुसुम लता कुसुम जी के उपाध्यक्ष पद की घोषणा की गई ।”साहित्य सृजन कुटुंब न्यास” की संस्थापक अध्यक्ष डॉ.संतोष संप्रीति ने मुक्तामाल व माता की लाल चुनरी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया ।
कार्यक्रम के अंत में शर्मा न्यू आर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री विवेकानंद जी ने धन्यवाद ज्ञापित करके सभी के प्रति आभार प्रकट किया।अंत में राष्ट्रगान से कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई ।